नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Naga Chaitanaya : नागा चैतन्य ने शोभिता धुलिपाला के लिए दिल खोल कर जाहिर की अपनी फीलिंग शेयर

नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला बहुत जल्द ही शादी के बंधन में बांधने जा रहें हैं। दोनों ने इस साल 8 अगस्त को सगाई की थी।
05:05 PM Nov 24, 2024 IST | Jyoti Patel
Naga Chaitanaya

Naga Chaitanaya : नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला बहुत जल्द ही शादी के बंधन में बांधने जा रहें हैं। आपको बता दें, दोनों ने इस साल 8 अगस्त को सगाई की थी। जिसकी फोटोज नागा चैतन्य ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। अब ये दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। सगाई के बाद शोभिता धूलिपाला को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था। इन सबा के बीच में नागा चैतन्य ने मंगेतर शोभिता धूलिपाला के लिए अपने प्यार का इजहार किया है। नागा चैतन्य ने पहली बार शोभिता धूलिपाला के लिए अपने प्यार का इजहार किया है। उन्होंने बताया की वो इस रिश्ते से बहुत खुश है, इसके अलावा उन्होंने कहा की उन्हें शोभिता के साथ एक खास कनेक्शन को महसूस करते हैं। नागा ने कहा की उन्होंने मेरी लाइफ के खालीपन को भर दिया है।

मैं उनसे हूँ बहुत कनेक्ट

नागा चैतन्य ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बात करते हुए बताया , 'कि मैं शोभिता धूलिपाला के साथ अपनी लाइफ की न्यू जर्नी को सेलिब्रेट करने जा रहा हूं. मैं उनसे बहुत ही ज्यादा कनेक्ट हूं, वो मुझे बहुत अच्छे से समझती हैं और उन्होंने मेरे खालीपन को भर दिया है। यह जर्नी बहुत ही अमेजिंग होने वाली है.' बता दें कि नागा चैतन्य के लिए यह साल बहुत ही महत्वपूर्ण रहा है। इस साल उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के साथ -साथ प्रोफेशनल लाइफ में भी कई ऊंचाइयों को हासिल किया है।

शोभिता ने की थी बर्थडे के अरेंजमेंट

इस दौरान नागा चैतन्य ने शोभिता धूलिपाला के द्वारा अपने बर्थडे पर तैयारियों मके बारे में बताया कि कैसे उनकी लेडी लव अरेंजमेंट के सारे काम उन पर छोड़ दिया करती हैं। नागा चैतन्य कहते हैं कि उनका मेरी लाइफ में सिर्फ होना ही काफी है। वहीं नागा चैतन्य ने अपनी शादी के बारे में बात करते हुए कहा, 'हां! बहुत ज्यादा एक्साइटमेंट हो रही है, पेट में गुद गुदी सिर्फ इस बात को लेकर हो रही है कि इन दिनों गेस्ट लिस्ट और शादी की दूसरी चीजों को लेकर बहुत तैयारियां हो रही हैं। जानकरी के लिए आपको बता दें कि नागा चैतन्य चैतन्य की यह दूसरी शादी होगी। उनकी पहली शादी पैन इंडिया स्टार सामंथा रुथ प्रभु से हुई थी। मगर शादी के कुछ साल बाद ही दोनों का डिवोर्स हो गया था। हालांकि इनकी शादी टूटने से दोनों के फैंस को काफी निराशा हुई थी। जिसके बाद शोभिता धूलिपाला उनकी लाइफ का अहम हिस्सा बनने जा रही हैं।

ये भी पढ़ें : Kanwal Aftab Private Video Leaked: इम्शा रहमान के बाद एक और पाकिस्तानी टिक-टॉकर का प्राइवेट वीडियो हुआ लीक

Tags :
bollywood gossipbollywood newsentertainment newsNaga ChaitanyaSamantha ruth prabhuSobhita Dhulipalaएंटरटेनमेंट न्यूजबॉलीवुड गॉसिप्सबॉलीवुड न्यूज"

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article