नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

सैफ अली खान मारपीट मामले में मलाइका अरोड़ा के खिलाफ वॉरंट जारी, जानें पूरा मामला

सैफ अली खान से जुड़े एक पुराने मामले में मलाइका अरोड़ा के खिलाफ वॉरंट जारी किया गया है। आइए आपको बताते हैं क्या था पूरा मामला।
02:08 PM Apr 08, 2025 IST | Pooja

13 साल पहले का सैफ अली खान मारपीट मामला फिर से सुर्खियों में आ गया है। इस मामले में सभी गवाहों के बयान फिर से दर्ज किए जा रहे हैं। उनमे से एक एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा भी शामिल हैं। इस मामले में मलाइका को भी अपना बयान दर्ज करवाने के लिए कोर्ट में पेश होना था, लेकिन वह पेश नहीं हुईं।

दरअसल, 13 साल पहले 22 फरवरी 2012 को सैफ अली खान के साथ होटल में किसी बिजनेसमैन से लड़ाई हो गई थी। उस दौरान उनके साथ मलाइका अरोड़ा भी मौजूद थीं। ऐसे में एक बार फिर जब यह मामला उठा, तो मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (एस्प्लेनेड कोर्ट) के एस झंवर गवाहों के बयान दर्ज कर रहे हैं। अमृता अरोड़ा पहले ही इस मामले में अपनी गवाही दे चुकी हैं, अब मलाइका को अपना बयान दर्ज करवाना था।

मलाइका के खिलाफ वॉरंट जारी

बता दें कि मलाइका के खिलाफ 15 फरवरी को जमानती वारंट जारी किया गया था। इसके बाद सोमवार को उन्हें कोर्ट में पेश होना था, लेकिन वह बयान दर्ज करवाने नहीं पहुंचीं। ऐसे में मलाइका के खिलाफ एक बार फिर जमानती वॉरंट जारी किया गया है। मामले की अगली सुनवाई 29 अप्रैल को होगी।

क्या था पूरा मामला?

बता दें कि सैफ अली खान मारपीट मामला साल 2012 का है, जब सैफ अली खान अपनी पत्नी करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा और कुछ करीबी दोस्तों के साथ एक होटल में डिनर करने गए थे। वहां एक बिजनेसमैन इकबाल मीर शर्मा से सैफ की लड़ाई हो गई थी। बिजनैसमैन ने सैफ पर उन्हें और उनके ससुर को पीटने का आरोप लगाया था। पुलिस के मुताबिक, जब इकबाल मीर शर्मा ने अभिनेता और उनके दोस्तों की नोकझोंक का विरोध किया था, तो सैफ ने कथित तौर पर उन्हें धमकाया था और बाद में बिजनेसमैन की नाक पर मुक्का मारा था, जिससे उनकी नाक टूट गई थी।

इस मामले में सैफ सहति दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया था।हालांकि, बाद में उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया था। जबकि सैफ का कहना था कि बिजनेसमैन ने उनके साथ डिनर के लिए आईं महिलाओं के खिलाफ अभद्र बातें कही थीं। ये मामला पिछले 13 सालों से चल रहा है, जो एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है।

ये भी पढ़ें:

Tags :
Malaika AroraSaif Ali KhanSaif Ali Khan Assault Caseमलाइका अरोड़ासेलेब न्यूज़सैफ अली खानसैफ अली खान मारपीट मामला

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article