नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

Mukesh Khanna On Ranveer Singh: 'श‍क्‍त‍िमान' के किरदार में नहीं दिखेंगे रणवीर सिंह, मुकेश खन्ना को आया गुस्सा, कहा 'ऐसी इमेज वाला इंसान....'

Mukesh Khanna On Ranveer Singh: शक्तिमान ये किरदार तो सबका पसंदीदा है, मुकेश खन्ना एक बार फिर चर्चा में हैं। परन्तु अभी टीवी के एक्टर 90 के दशक के हिट शो 'श‍क्‍त‍िमान' पर बनने वाली फिल्म की कास्टिंग पर गुस्सा...
02:39 PM Mar 18, 2024 IST | Anjali Soni
Mukesh Khanna On Ranveer Singh(Photo-google)

Mukesh Khanna On Ranveer Singh: शक्तिमान ये किरदार तो सबका पसंदीदा है, मुकेश खन्ना एक बार फिर चर्चा में हैं। परन्तु अभी टीवी के एक्टर 90 के दशक के हिट शो 'श‍क्‍त‍िमान' पर बनने वाली फिल्म की कास्टिंग पर गुस्सा हुए हैं। बता दें कि रणवीर सिंह इस फिल्म में शक्तिमान का किरदार निभाने वाले हैं परन्तु इस बात से मुकेश खन्ना सहमत नहीं है। इन्होने अपने ऑफिसियल अकाउंट पर फैंस के साथ अपना रिएक्शन शेयर किया है।

अब रणवीर सिंह नहीं निभाएंगे श‍क्‍त‍िमान का किरदार

मुकेश खन्ना के पॉपुल शो 'श‍क्‍त‍िमान' पर एक फिल्म बनने जा रही है जिसको लेकर अब टीवी एक्टर ने अपना बयान दिया है। इनके रिएक्शन ने सबके होश उड़ा दिए है। अब वह इस बात को लेकर चर्चा में बने हुए है इन्होने एक्टर रणवीर सिंह को लेकर विरोध किया है। साथ ही इनके एक कंट्रोवर्शियल न्यूड फोटोशूट के बारे में भी चर्चा की है। उन्होंने रणवीर सिंह की इमेज पर सवाल उठाया है, अब सोशल मीडिया पर मुकेश खन्ना की ये वीडियो वायरल हो रहा है।

इस तरह मुकेश खन्ना ने जताया गुस्सा

अभी तक सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह अपने शक्तिमान किरदार को लेकर चर्चा में बने हुए थे, परन्तु अब मुकेश खन्ना ने इंस्टग्राम पर वीडियो शेयर किया है। मैं चुप रहा... लेकिन जब चैनलों ने भी एलान करना शुरू कर दिया कि रणवीर साइन हो गया है। तो मुझे मुंह खोलना पड़ा और मैंने बोल दिया कि ऐसी इमेज वाला व्यक्ति कितना भी बड़ा स्टार क्यों न हो शक्तिमान नहीं बन सकता। मैं इसके खिलाफ हूं। मुकेश खन्ना ने वीडियो में कहा, 'अगर वह सोचते हैं कि वह अपना पूरा शरीर दिखाकर स्मार्ट बन सकते हैं तो जाओ और किसी दूसरे देश में रहो जैसे फिनलैंड या स्पेन। मैंने मेकर्स से भी कह दिया है कि आपका कॉम्पटिशन स्पाइडर-मैन और बैटमैन से नहीं है। अब शक्तिमान सिर्फ एक सुपरहीरो नहीं बल्कि टीचर भी है।'

यह भी पढ़े: Elvish Yadav Arrest: एल्विश यादव ने कबूल किया इंजाम, लगी NDPS एक्ट की धारा 29, आसानी से नहीं होगी जमानत

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

Tags :
mukesh khanna as shaktimaanmukesh khanna in shaktimaanMukesh Khanna On Ranveer Singhmukesh khanna ranveer singhranveer singh as shaktimaan

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article