नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Mohammed Siraj : क्या वाकई एक-दूसरे को डेट कर रहें हैं, माहिरा शर्मा और मोहम्मद सिराज? मां ने बताई सच्चाई...

बिग बॉस 13 की फेम माहिरा शर्मा और भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज की डेटिंग की ख़बरें जोरों पर हैं।
08:04 AM Jan 30, 2025 IST | Jyoti Patel
Mohammed Siraj

Mohammed Siraj :टेलीविज़न अभिनेत्री और बिग बॉस 13 की फेम माहिरा शर्मा और भारतीय स्टार क्रिकेटर मोहम्मद सिराज की डेटिंग की खबरों को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। हाल ही में एक्ट्रेस की माँ से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इन खबरों का खंडन करते हुए, इन्हे बस अफवाह मात्र बताया, उन्होंने कहा कि चूँकि उनकी बेटी एक सेलिब्रिटी है, इसलिए लोग उसे किसी से भी जोड़ देते हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, माहिरा (mahira sharma) और सिराज (Mohammed Siraj) रोमांटिक रिलेशनशिप में हैं। जोड़े के एक करीबी सूत्र ने बताया कि दोनों एक-दूसरे को जान रहे हैं और सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को फ़ॉलो कर रहे हैं।

माँ ने किया खुलासा

सोशल मीडिया पर इस कपल की डेटिंग की ख़बरें जोरो पर हैं। लेकिन माहिरा की मां सानिया शर्मा ने एक इंटरव्यू में बात करते हुए कहा , "क्या? ये क्या बोल रहे हैं आप। ऐसा कुछ भी नहीं है। लोग तो कुछ भी बोलते हैं। अभी मेरी बेटी सेलिब्रिटी है।" है तो लोग अपना मुंह खोल के किसी से भी उसका नाम जोड़ देंगे, तो हम क्या उसे मान ले, झूठ है।''

आशा भोंषले की पोती के साथ भी जुड़ा था नाम

कुछ दिनों पहले, मशहूर गायिका आशा भोसले की पोती, ज़नाइ भोसले के 29 वर्षीय क्रिकेटर सिराज के साथ डेटिंग की अफ़वाहें उड़ी थीं। अफ़वाहों के वायरल होने के बाद, ज़नाइ और सिराज ने अपने रिश्ते के बारे में अटकलों को बंद कर दिया और एक-दूसरे को भाई-बहन बताया।

बता दें, माहिरा शर्मा इससे पहले बिग बॉस 13 (big boss 13) के पारस छाबड़ा के साथ रिलेशनशिप में थीं। टीवी रियलिटी शो में दोनों को प्यार हुआ लेकिन 2023 में उनका ब्रेकअप हो गया। माहिरा बिग-बॉस के अलावा कई फेमस पंजाबी गानों में भी काम कर चुकी हैं। लेकिन उनको असली पहचान बिग-बॉस से मिली थी। वहीँ सिराज ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई है। वे भारतीय क्रिकेट टीम के एक उभरते हुए सितारें हैं, उन्होंने कई मुश्किल मैचों में भारतीय टीम को जीत दिलाई है।

ये भी पढ़ें :

Tags :
Indian cricketerMahira Sharmamahira sharma sirajMohammed Sirajmohammed siraj girlfriendmohammed siraj mahira sharmamohammed siraj news"romantic relationshipsocial media

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article