नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Mithun Chakraborty Health: अचानक बिगड़ी मिथुन चक्रवर्ती की तबीयत, कोलकत्ता के अस्पताल में भर्ती

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Mithun Chakraborty Health: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty Health) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल शनिवार की सुबह अचानक से सीने में दर्द की शिकायत की वजह से उन्हें कोलकत्ता के अपोलो...
03:50 PM Feb 10, 2024 IST | Juhi Jha

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Mithun Chakraborty Health: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty Health) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल शनिवार की सुबह अचानक से सीने में दर्द की शिकायत की वजह से उन्हें कोलकत्ता के अपोलो अस्पताल के इमरजेंसी यूनिट में भर्ती कराया गया है। खबरों के अनुसार अभिनेता सुबह से ही बैचेनी महसूस कर रहे थे और इसी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दूसरी तरफ फैंस उनके ठीक होने की प्रार्थना कर रहे है। मिथुन चक्रवर्ती की तबीयत को लेकर उनके बेटे और एक्टर महाअक्षय चक्रवर्ती का बयान सामने आया है।

महाअक्षय चक्रवर्ती ने दिया हेल्थ अपडेट:-

 

 

जानकारी के अनुसार मिथुन चक्रवर्ती की हेल्थ को लेकर उनके बेटे महाक्षय चक्रवर्ती अपडेट दिया है। उन्होंने बताया कि मिथुन चक्रवर्ती को रूटीन चैकअप को मद्देनजर रखते हुए अस्पताल लाया गया है। उनकी हालात बिल्कुल ठीक है और उन्हें जल्द ही घर वापस ले जाया जाएगा। महाअक्षय के बयान से साफ होता है कि मिथुन चक्रवर्ती की तबीयत ज्यादा खराब नहीं है और उन्हें जल्द ही घर वापिस ले जाया जाएगा। वहीं खबरों की ताने तो आज सुबह मिथुन के सीने में दर्द उठा था​ जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया मगर उनके बेटे ने ऐसी खबरों से इंकार करते हुए इसे महज एक रूटीन चेकअप बताया है।

पद्म भूषण से सम्मानित हुए मिथुन चक्रवर्ती:-

 

 

बीते महीने भारत सरकार द्वारा मिथुन चक्रवर्ती को पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की गई थी। इतनी बड़ी उपलब्धि को हासिल करने के बाद मिथुन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की थी। उन्होंने इस अवार्ड के लिए भारत सरकार और फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए कहा था कि मुझे गर्व है, मैं यह सम्मान पाकर काफी खुश हूं। इसके लिए मैं सभी को धन्यवाद देना चाहता हॅू। उन्होंने आगे कहा कि मैंने कभी आगे से अपने लिए कुछ मांगा नहीं और बिना कुछ मांगे मिलने का अहसास आज मुझे हो रहा है। यह अच्छा और सबसे अलग अहसास है।

मिथुन चक्रवर्ती वर्क फ्रंट:-

 

 

वहीं मिथुन चक्रवर्ती के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार डांस रियलिटी शो डांस बांग्ला डांस में जज के रूप में देखा गया था। वहीं उनकी आखिरी फिल्म 2023 में बंगाली फिल्म 'काबुलीवाला' रिलीज हुई थी। वहीं हिंदी फिल्मों में मिथुन 2022 में रिलीज हुई द कश्मीर फाइल्स में नजर आए थे।

यह भी पढ़ें: Om shaped Shiv Temple in Pali: राजस्थान में बना विश्व का पहला ॐ आकृति का मंदिर, 1008 शिव प्रतिमाएं सहित ये होगी विशेषताएं

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
actor health updateBollywoodbollywood actor mithun chakrabortymithun chakrabortymithun chakraborty admitted to kolkata hospitalMithun Chakraborty HealthMithun Chakraborty Health updateMithun Chakraborty routine checkupपद्म भूषण से सम्मानित हुए मिथुन चक्रवर्तीबॉलीवुडमहाअक्षय चक्रवर्ती ने दिया हेल्थ अपडेटमहाक्षय चक्रवर्तीमिथुन चक्रवर्तीमिथुन चक्रवर्ती वर्क फ्रंट

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article