नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

मिथुन चक्रवर्ती को विवादित बयान मामले में मिली राहत, जानें उनकी लाइफ, करियर और नेट वर्थ के बारे में

हाल ही में, एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को विवादित बयान मामले में कलकत्ता HC की तरफ से बड़ी राहत मिली है। आइए आपको उनके बारे में सब कुछ बताते हैं।
01:31 PM Mar 05, 2025 IST | Pooja

Mithun Chakraborty: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और 'भाजपा' नेता मिथुन चक्रवर्ती को किसी परिचय की खास जरूरत नहीं है। हालांकि, पिछले साल वह एक विवादित बयान देकर मुश्किल में फंस गए थे, लेकिन अब उन्हें इस मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट की तरफ से बड़ी राहत मिली है। रिपोर्ट के मुताबिक, न्यायमूर्ति शुभ्रा घोष ने एक्टर के खिलाफ कोलकाता के बिधाननगर दक्षिण थाने में दर्ज एफआईआर पर रोक लगाने का आदेश दिया है। ऐसे में फिलहाल, पुलिस मिथुन के खिलाफ जांच नहीं कर सकती। इस मामले की अगली सुनवाई 20 मई 2025 को होगी।

जानें पूरे मामले के बारे में

बता दें कि यह पूरा मामला पिछले साल नवंबर का है। दरअसल, जब कोलकाता के पूर्वी क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र में बीजेपी की सदस्यता अभियान की मीटिंग हुई थी, तो मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) ने एक विवादित टिप्पणी कर दी थी। इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे। एक्टर ने कहा था, "हिंदुओं का अपमान करने वाले को जिंदा गाड़ देंगे।" उनके इस बयान पर खूब विवाद हुआ था।

इसके बाद, कौशिक साहा नाम के व्यक्ति ने कोलकाता के बिधाननगर दक्षिण थाने में मिथुन की इस टिप्पणी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। व्यक्ति का आरोप था कि मिथुन का यह कमेंट काफी विवादित है, जिस पर तुरंत एक्शन लिया जाना चाहिए। इसके अलावा, बहूबाजार थाने में भी इस बाबत एक एफआईआर दर्ज हुई थी। ऐसे में मिथुन ने इन एफआईआर को खारिज करने के लिए कलकत्ता हाई कोर्ट में अपील की, जिस पर फैसला सुनाते हुए न्यायमूर्ति शुभ्रा घोष ने पुलिस को इस मामले में कोई कार्रवाई न करने का आदेश दिया।

मिथुन चक्रवर्ती का करियर

मिथुन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1976 में फिल्म 'मृग्या' से की थी। अपने अब तक के करियर में वह छोटी-बड़ी 350 फिल्मों में काम कर चुके हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि मिथुन के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक 'डिस्को डांसर' हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की पहली ऐसी फिल्म थी, जिसने 100 करोड़ का बिजनेस किया था। मिथुन ने हिंदी ही नहीं, बंगाली, उड़िया, भोजपुरी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है।

मिथुन चक्रवर्ती की पर्सनल लाइफ

बता दें कि मिथुन ने 1982 में योगिता बाली से शादी की थी। कपल के चार बच्चे मिमोह(महाक्षय), रिमोह(उशमेय), नमाशी और बेटी दिशानी हैं। हालांकि, बहुत कम लोग जानते होंगे कि योगिता के अलावा, उन्होंने दो और शादियां की थीं। जी हां, योगिता संग शादीशुदा होते हुए मिथुन ने 1995 में गुपचुप तरीके से एक्ट्रेस श्रीदेवी संग सीक्रेट वेडिंग की थी। हालांकि, जब इसका पता योगिता को चला, तो मिथुन को यह शादी तोड़नी पड़ी। 1988 में दोनों अलग हो गए थे। वहीं, मिथुन ने योगिता से पहले भी इंडो-अमेरिकन एक्ट्रेस हेलेना लुक संग शादी की थी, जो सिर्फ 4 महीने ही चल पाई थी। फिर दोनों अलग हो गए थे।

मिथुन चक्रवर्ती की नेट वर्थ

मिथुन फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत से अपना एक साम्राज्य बनाया है। हालांकि, उनका सोर्स ऑफ इनकम सिर्फ फिल्में ही नहीं है। उनका लंबा-चौड़ा होटल बिजनेस भी है। ऊंटी में उनका सबसे बड़ा होटल है। फिल्मों और अपने बिजनेस की बदौलत मिथुन ने अपने लिए 347 करोड़ की संपत्ति बनाई है।

यह भी पढ़ें:

Tags :
mithun chakrabortyMithun Chakraborty Controversial StatementsMithun Chakraborty ControversyMithun Chakraborty MoviesMithun Chakraborty Net WorthMithun Chakraborty's Wifeमिथुन चक्रवर्तीमिथुन चक्रवर्ती कंट्रोवर्सीमिथुन चक्रवर्ती की फिल्मेंमिथुन चक्रवर्ती नेट वर्थमिथुन चक्रवर्ती विवादित बयान

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article