नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

Masoom Sharma Song Ban: गाने बैन करने पर भड़के हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा, समर्थन में उतरे KD

हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा ने गन कल्चर गानों पर कार्रवाई में भेदभाव का आरोप लगाया, यूट्यूब से गाने हटने पर सोशल मीडिया पर नाराजगी जताई।
11:39 AM Mar 17, 2025 IST | Rohit Agrawal

Masoom Sharma Controversy: हरियाणा सरकार ने गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले गानों पर एक्शन लेना शुरू कर दिया है। जिसके चलते जींद के जुलाना के रहने वाले सिंगर मासूम शर्मा के कई गानों को यू-ट्यूब से बैन किया गया है। वहीं हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा ने राज्य सरकार की इस कार्रवाई में भेदभाव का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर लाइव आकर अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार चाहती है कि ऐसे गाने न बनें, तो यह कार्रवाई (Masoom ke gaane ban) बिना भेदभाव के होनी चाहिए। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार में बैठे एक अधिकारी ने उनके गानों को निशाना बनाया है। आइए, इस पूरे मामले (Masum Sharma News) को विस्तार से समझते हैं।

मासूम शर्मा के गाने क्यों हटाए गए?

दरअसल हरियाणा सरकार ने गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले गानों पर कार्रवाई की है। इसके तहत जींद के जुलाना निवासी सिंगर मासूम शर्मा के कई गाने यूट्यूब से हटा दिए गए हैं। इनमें उनके हिट गाने 'ट्यूशन बदमाशी का', '60 मुकद्दमें' और 'खटोला' शामिल हैं। मासूम शर्मा का कहना है कि उनके गानों को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है, जबकि यूट्यूब पर इस तरह के हजारों गाने मौजूद हैं।

गाने बैन करने पर क्यों भड़के मासूम शर्मा?

मासूम शर्मा ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर कहा कि सरकार में बैठे एक अधिकारी ने उनके गानों को हटवाने का आदेश दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह अधिकारी हरियाणा के कलाकारों को आगे बढ़ते नहीं देख सकता। मासूम ने कहा, "मेरे गानों को बदमाशी का गाना बताकर हटाया जा रहा है, जबकि कुछ कलाकार फोक के नाम पर अश्लीलता परोस रहे हैं। उन पर क्यों कोई कार्रवाई नहीं हो रही?"

हरियाणवी इंडस्ट्री को होगा नुकसान?

मासूम शर्मा ने चेतावनी दी कि अगर हरियाणवी गानों को इस तरह बैन किया गया, तो युवा पंजाबी गाने सुनने लगेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणवी इंडस्ट्री को विकसित करने में कलाकारों ने कड़ी मेहनत की है, और अगर ऐसी कार्रवाई जारी रही, तो यह इंडस्ट्री बंद हो जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणवी इंडस्ट्री से सैकड़ों लोगों को रोजगार मिलता है, और अगर गाने बैन हुए, तो इन लोगों की आजीविका खतरे में पड़ जाएगी।

'कार्यवाही करनी है तो बिना भेदभाव के हो': मासूम शर्मा

मासूम शर्मा ने सरकार से अपील की कि अगर गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले गानों पर रोक लगानी है, तो यह कार्रवाई बिना भेदभाव के होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजाबी और अन्य भाषाओं के गानों पर भी रोक लगनी चाहिए, जो गन कल्चर को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने कहा, "मैं सरकार के साथ हूं, लेकिन कार्रवाई निष्पक्ष होनी चाहिए।"

मासूम शर्मा की फैन फॉलोइंग

हरियाणवी गायक मासूम शर्मा की सोशल मीडिया पर महत्वपूर्ण फैन फॉलोइंग है। उनके आधिकारिक फेसबुक पेज पर 10 लाख फॉलोअर्स हैं। वहीं इंस्टाग्राम (@masoomsharmaofficial) पर भी उनके 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, लेकिन उनकी पोस्ट्स और रील्स पर सक्रिय सहभागिता देखी जा सकती है। बता दें कि इंस्टा पर उनके गाने के साउंड ट्रैक हमेशा ट्रेंड में रहते है। इसके अलावा, उनके नाम से कई फैन पेज भी मौजूद हैं, जो उनकी सक्रियता और फैंस के बीच लोकप्रियता को दर्शाता है। अब इस प्रकरण के बाद से उनके फैंस में  भी जबरदस्त उबाल है।

यह भी पढ़ें:

X पर हिंदी में गाली देकर Grok AI ने मचाया बवाल, फिर बोला- 'मैंने तो बस मस्ती की थी'"

एआर रहमान की बिगड़ी तबियत सीने में दर्द की शिकायत के बाद कराया, अस्पताल में भर्ती

Tags :
Government ActionGun Culture BanHaryana Music BanHaryanvi IndustryHaryanvi Singer ControversyMasoom SharmaYouTube Song Removal

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article