• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

मनोज संतोषी की मौत के लिए शिल्पा शिंदे ने अस्पताल को ठहराया जिम्मेदार, बोलीं- 'उन्हें बचाया जा सकता था, लेकिन...'

राइटर मनोज संतोषी की मौत के लिए टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने अस्पताल को जिम्मेदार ठहराया है। आइए आपको विस्तार से बताते हैं।
featured-img

Manoj Santoshi: पॉपुलर टीवी शो 'भाबीजी घर पर हैं' के राइटर मनोज संतोषी के निधन के बाद से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर है। 23 मार्च 2025 को मनोज संतोषी ने सिकंदराबाद के अस्पताल में अंतिम सांस ली। रिपोर्ट के मुताबिक, वह लंबे समय से लिवर की समस्या से जूझ रहे थे। हालांकि, इस मामले पर अब 'भाबीजी घर पर हैं' में 'अंगूरी' का फेमस किरदार निभा चुकीं शिल्पा शिंदे ने चौंकाने वाला बयान दिया है।

शिल्पा ने मनोज संतोषी की मौत के लिए अस्पताल को ठहराया जिम्मेदार

रिपोर्ट के मुताबिक, लिवर की समस्या से जूझ रहे मनोज संतोषी का लिवर ट्रांसप्लांट होना था। हालांकि, कुछ परेशानियों की वजह से ऐसा नहीं हुआ और वे जिंदगी की जंग हार गए। अब, शिल्पा शिंदे ने इस पर चौंकाने वाला बयान दिया है। अपने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में शिल्पा ने बताया कि यह सब अस्पताल की लापरवाही से हुआ है। शिल्पा ने कहा, ''हॉस्पिटल की लापरवाही की वजह से मनोज संतोषी की जान गई है। उन्हें बचाया जा सकता था, लेकिन डॉक्टर्स और अस्पताल के सपोर्ट की कमी की वजह से वह जिंदगी की जंग हार गए।'' इतना ही नहीं, शिल्पा ने वक्त आने पर मामले की पूरी डिटेल्स देने की भी बात कही है।

कौन थे मनोज संतोषी?

मनोज संतोषी की बात करें, तो वह टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने राइटर रहे हैं। वह ‘जीजाजी छत पर हैं’, ‘हप्पू की उलटन पलटन’ और 'एफआईआर' जैसे कई पॉपुलर कॉमेडी सीरियल्स लिख चुके हैं। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के रामघाट के रहने वाले मनोज फिल्मों में एक्टिंग भी कर चुके हैं। उन्हें सिंगर बनना था, जिसका सपना लेकर वह मुंबई आए थे। हालांकि, एक राइटर से मिलने के बाद उन्होंने भी इसी प्रोफेशन को अपनाने का मन बना लिया था।

आसिफ शेख भी पड़े बीमार, अस्पताल में भर्ती

मनोज संतोषी के अलावा, 'भाबीजी घर पर हैं' में 'विभूति नारायण मिश्रा' का किरदार निभा रहे आसिफ शेख भी 24 मार्च को देहरादून में शूटिंग के दौरान बेहोश हो गए थे। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

सूत्र के मुताबिक, वह थकान की वजह से बेहोश हो गए थे और अब वह ठीक हैं।

ये भी पढ़ें:

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज