मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद बनवाया नया टैटू, बोलीं- 'ये मेरे लिए 2024 का प्रतीक है'
मलाइका अरोड़ा फिल्म इंडस्ट्री की चर्चित एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोरी हैं। मलाइका ने अरबाज खान से शादी की थी, लेकिन उनसे तलाक के बाद उन्हें एक बार फिर अर्जुन कपूर की बाहों में प्यार मिला, लेकिन ये रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला। कुछ सालों तक डेट करने के लिए बाद 2024 में उनका ब्रेकअप हो गया था। अब, मलाइका ने अपने ऊपरी हाथ पर एक नए टैटू के लिए सुर्खियां बटोरीं, जिस पर 'सब्र शुक्र' लिखा था।
अर्जुन से ब्रेकअप के बाद मलाइका ने बनवाया नया टैटू, बताई वजह
'टाइम्स ऑफ़ इंडिया' को दिए अपने एक हालिया इंटरव्यू में मलाइका ने अपने नए टैटू के बारे में बात की। साथ ही इसका अर्थ भी बताया। मलाइका ने कहा कि यह उनके लिए साल 2024 का प्रतीक है। 'सब्र' और 'शुक्र' शब्द उन्हें सुकून देते हैं। उन्होंने कहा, "ये शब्द मेरे लिए बेहद मायने रखते हैं। यह स्पेशली उस साल का प्रतीक है, जो 2024 मेरे लिए रहा है। 'धैर्य' (सब्र) और 'कृतज्ञता' (शुक्र) शब्द बहुत सुकून देने वाले हैं। जब मैं सोचती हूं कि मैं अभी कहां हूं, तो ये शब्द मेरे साथ गूंजते हैं कि मैं एक साल पहले कहां थी।"
मलाइका अरोड़ा ने यह भी कहा कि वह उस टैटू को उन यादों के प्रतीक के रूप में देखती हैं, जिन्हें वह हमेशा अपने साथ रखना चाहती हैं। बता दें कि इससे पहले मलाइका ने अरबाज खान से तलाक के बाद टैटू बनवाया था। उनके टैटू में तीन पक्षी थे, जो उड़ रहे थे। इसके पीछे की वजह बताते हुए मलाइका ने कहा, "उस टैटू में तीन पक्षी उड़ते हुए दिख रहे हैं, जो मेरे जीवन में एक नए फेज को दर्शाता है।"
जब अर्जुन ने खुद को बताया सिंगल
बता दें कि वैसे तो अर्जुन और मलाइका ने अपने ब्रेकअप की वजह नहीं बताई है, लेकिन 2024 में अर्जुन कपूर ने 'सिंघम रिटर्न्स' की टीम के साथ दिवाली सेलिब्रेशन इवेंट में अपने रिलेशनशिप स्टेट्स के बारे में बात की थी। वायरल हुए एक क्लिप में किसी ने उनसे पूछा था, 'मलाइका कैसी हैं।' हालांकि, यह स्पष्ट नहीं था। इसलिए अर्जुन ने जवाब में पुष्टि की कि वह सिंगल हैं। उन्हें यह कहते हुए सुना गया था, ''नहीं नहीं, अभी सिंगल हूं, रिलेक्स।"
बता दें कि अर्जुन कपूर और मलाइका कई सालों से साथ थे, लेकिन 2024 में दोनों अलग हो गए थे।
ये भी पढ़ें: