• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

अर्जुन से ब्रेकअप के बाद इस क्रिकेटर को डेट कर रही हैं मलाइका अरोड़ा? IPL मैच का लुत्फ उठाती आईं नजर

हाल ही में, मलाइका अरोड़ा को आईपीएल मैच में पूर्व श्रीलंकन क्रिकेटर कुमार संगाकारा के साथ देखा गया, जिससे उनकी डेटिंग रूमर्स फैलने लगी हैं।
featured-img

eबॉलीवुड की फेमस हस्ती मलाइका अरोड़ा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। कुछ समय पहले उनका अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड व एक्टर अर्जुन कपूर से ब्रेकअप हुआ था। हालांकि, उन में से किसी ने भी ब्रेकअप की वजह का खुलासा नहीं किया। खैर, इस बीच हाल ही में कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जिनकी वजह से मलाइका का नाम एक दिग्गज क्रिकेटर के साथ जोड़ा जा रहा है।

क्या मलाइका श्रीलंकन क्रिकेटर कुमार संगाकारा को कर रही हैं डेट?

बता दें कि रविवार को गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में 'चेन्नई सुपर किंग्स' और 'राजस्थान रॉयल्स' के बीच आईपीएल मैच था। मलाइका को भी डगआउट एरिया में मैच का लुत्फ उठाते हुए देखा गया। हालांकि, सभी का ध्यान उनकी बगल में बैठे श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर कुमार संगाकारा ने खींच लिया, जो 'राजस्थान रॉयल्स' के एक्स हेड कोच रहे हैं। सामने आई तस्वीरों में दोनों को राजस्थान रॉयल्स की जर्सी पहने हुए देखा गया।

जैसे ही ये तस्वीरें सामने आईं, वैसे ही लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि दोनों स्टार्स एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। कई नेटिजंस ने कमेंट किया है कि शायद मलाइका क्रिकेटर संगाकारा को डेट कर रही हैं। एक यूजर ने अपने कमेंट में लिखा, “मलाइका अरोड़ा संगाकारा के साथ बैठी हैं। कुछ तो चल रहा है। मुझे तो एक्ट्रेस और राजस्थान रॉयल्स के बीच कोई कनेक्शन नहीं दिखता।''

बता दें कि संगाकारा आईपीएल के कई सीजन में 'राजस्थान रॉयल्स' के हेड कोच रहे हैं। वर्तमान में वह टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट का पद संभाल रहे हैं। आईपीएल करियर में वह 'पंजाब किंग्स' (पूर्व में किंग्स इलेवन पंजाब), 'डेक्कन चार्जर्स' और 'सनराइजर्स हैदराबाद' के लिए खेल चुके हैं।

मलाइका और अर्जुन का रिश्ता व ब्रेकअप

बता दें कि मलाइका और अर्जुन ने कई सालों की डेटिंग के बाद साल 2024 में ब्रेकअप कर लिया था। हालांकि, उन्होंने अपने ब्रेकअप के बारे में कभी खुलकर बात नहीं की, लेकिन 'सिंघम अगेन' के प्रमोशन के दौरान अर्जन कपूर ने खुद को सिंगल बताकर अपने ब्रेकअप की पुष्टि कर दी थी। जबकि, मलाइका ने इस पर कोई बात नहीं की है।

ये भी पढ़ें:

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज