• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद शेयर की क्रिप्टिक पोस्ट, लिखा-'अपमान से दूरी बेहतर...'

हाल ही में, एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है, जिसमें लिखा गया है कि 'अपमान के बजाय दूरी' बेहतर होती है।
featured-img

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा मलाइका अरोड़ा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। जब से उनका एक्टर अर्जुन कपूर संग ब्रेकअप हुआ है, तब से उन्होंने अपने रिलेशनशिप स्टेटस पर चुप्पी साधी हुई है। बीते दिनों उनका नाम दिग्गज श्रीलंकाई क्रिकेटर कुमार संगाकारा के साथ जोड़ा गया था। अब, उनकी हालिया क्रिप्टिक पोस्ट ने एक बार फिर उनकी पर्सनल लाइफ को सुर्खियों में ला दिया है।

मलाइका ने शेयर की क्रिप्टिक पोस्ट

हाल ही में, मलाइका अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा, "आप जितने मैच्योर होते हैं, उतना ही संघर्ष के बजाय शांति और अपमान की बजाय दूरी चुनते हैं। ड्रामा बर्दाश्त के बाहर होता है। आपकी शांति आपके लिए सबसे ज्यादा जरूरी हो जाती है। आप अपने आस पास ऐसे लोगों को रखना शुरू कर देते हैं जो आपकी मेंटल हेल्थ, दिल और आत्मा के लिए अच्छे हैं।"

वैसे, यह पहली बार नहीं है जब मलाइका की किसी पोस्ट ने ऐसे सुर्खियां बटोरी हो। इससे पहले, उन्होंने एक और पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था, ''आपका आत्म विश्वास हकीकत को बदलने की ताकत रखता है। ऐसे में कुछ लोग आपको घमंडी भी कह सकते हैं वहीं कुछ लोग आपको नौसिखिया भी कहेंगे, लेकिन वो लोग जिन्हें लगता है कि आपके साथ बेस्ट चीजें हो रही हैं, वे एकदम सही हैं।''

मलाइका अरोड़ा की पर्सनल लाइफ

बता दें कि मलाइका अरोड़ा की पर्सनल लाइफ हमेशा उतार चढ़ाव भरी रही है। अरबाज खान से तलाक लेने के बाद उन्होंने अर्जुन कपूर को कई सालों तक डेट किया था। हालांकि, 2024 में दोनों का ब्रेकअप हो गया। अब, बीते दिनों मलाइका को पूर्व श्रीलंकन क्रिकेटर कुमार संगाकारा के साथ देखा गया था। वह 'राजस्थान रॉयल्स' की जर्सी पहने हुए स्टेडियन में पहुंची थी। यहां वह संगाकार के साथ बैठी हुई नजर आई थीं। उन्हें साथ देखकर सभी ने उनकी डेटिंग की अटकलें लगाई थीं।

ये भी पढ़ें:

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज