नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Maidaan Trailer: रिलीज़ हुआ अजय देवगन की फिल्म मैदान का जबरदस्त ट्रेलर, स्टोरी ने जीता फैंस का दिल

Maidaan Trailer: स्पोर्ट्स ड्रामा 'मैदान' इस साल फाइनली रिलीज होने वाली है। जिसका टीज़र अब रिलीज़ हो गया है, जिसे देख फैंस बहुत खुश हो गए है। फिल्म का ट्रेलर काफी जबरदस्त है, इस फिल्म में फैंस को एक मेहनती...
09:26 PM Mar 07, 2024 IST | Anjali Soni
Maidaan Trailer(Photo-google)

Maidaan Trailer: स्पोर्ट्स ड्रामा 'मैदान' इस साल फाइनली रिलीज होने वाली है। जिसका टीज़र अब रिलीज़ हो गया है, जिसे देख फैंस बहुत खुश हो गए है। फिल्म का ट्रेलर काफी जबरदस्त है, इस फिल्म में फैंस को एक मेहनती स्टोरी देखने को मिलेगी। फिल्म में फुटबॉल अब्दुल रहीम और भारतीय फुटबॉल के युग के दौरान भारतीय फुटबॉल पर उनके क्या प्रभाव हुए इसको दिखाती है।

कहानी में दिखा फुटबॉल से जुड़ा कोच का संघर्ष

बता दें कि आज गुरुवार, 7 मार्च को फिल्म 'मैदान' का ट्रेलर लॉन्च हो गया है, जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ये ट्रेलर 2 मिनट और 43 सेकंड का है, इसमें आपको एक सैयद अब्दुल रहीम की संघर्ष से भरी सच्ची कहानी देखने को मिलेगी। सैयद अब्दुल रहीम ने अपना जीवन फुटबॉल के लिए दान कर दिया। साथ ही भारत का नाम रोशन भी किया था। ये फिल्म दर्शकों को फुटबॉल के इतिहास के बारे में बताएगी, कि कैसे रहीम ने फुटबॉल में रिकॉर्ड तोड़े। फिल्म में अजय देवगन महान कोच सैयद अब्दुल रहीम का किरदार निभायंगे।

इन एक्टर ने भी दिखाया कमाल

अजय देवगन की इस कमाल की फिल्म में अन्य किरदार भी है जिसे मैदान में प्रियामणि, गजराज राव और प्रसिद्ध बंगाली अभिनेता रुद्रनील घोष भी लीड रोल निभाएंगे। इस फिल्म को ज़ी स्टूडियोज और बेव्यू प्रोजेक्ट्स द्वारा प्रोडूस किया गया है, फिल्म में जबरदस्त सॉन्ग दिया गया है। साथ ही इसके लिरिक्स रहमान, गीत मनोज मुंतशिर ने लिखी है।

यह भी पढ़े: Jeh Ali Khan Funny Expression: रॉयल अंदाज में नजर आए सैफ अली खान और बेटे तैमूर, लुक पर टिकी फैंस की नजरें

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

Tags :
Ajay DevgnAjay Devgn upcoming filmGajraj RaoMaidaanMaidaan ki KahaniMaidaan movieMaidaan Trailer OUTpriyamaniअजय देवगन की फिल्मफिल्म मैदान

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article