नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Maidaan Movie Review: मैदान फिल्म में देखने को मिलेगी फुटबॉल से जुडी जबरदस्त स्टोरी, यहां देखें रिव्यु

Maidaan Movie Review: जैसा की सब जानते हैं कि हर चीज़ की कोई न कोई हिस्ट्री रहीं होती है, वैसे ही फुटबॉल है इसकी भी हिस्ट्री है। बता दें कि फुटबॉल देशों में सबसे ज्यादा खेला जाने वाला गेम है।...
01:08 PM Apr 10, 2024 IST | Anjali Soni
Maidaan Movie Review

Maidaan Movie Review: जैसा की सब जानते हैं कि हर चीज़ की कोई न कोई हिस्ट्री रहीं होती है, वैसे ही फुटबॉल है इसकी भी हिस्ट्री है। बता दें कि फुटबॉल देशों में सबसे ज्यादा खेला जाने वाला गेम है। इसे लोग देखना और खेलना बहुत पसंद करते हैं, परन्तु इस गेम से जुडी कुछ कहानियां भी है जिसे जानना बेहद जरुरी है। भारत को फुटबॉल के इस दौर पर पहुंचाने के लिए कई लोगों ने बहुत मेहनत की है जैसे कोच सैयद अब्दुल रहीम ये फिल्म मैदान भी इन पर ही आधारित है।

सैयद अब्दुल रहीम पर है आधारित

फुटबॉल टीम को कोच करने वाले सैयद अब्दुल रहीम जिन्हे आज भी सबसे बेहतरीन कोच माना जाता है, इन्होंने 1962 में एशियन‌ गेम्स में भारत को चैम्पियन बनाया था। इन्होंने हमेशा से अपनी टीम को सही राह दिखाई है, सैय्यद अब्दुल करीम ने भारतीय फुटबॉल टीम को बनाने बहुत मेहनत की थी। इन्होने मैदान को ढंग से कैप्चर किया है। फिल्म में आपको इन से जुडी बाते देखने को मिलेगी, अजय देवगन ने फिल्म में सैय्यद अब्दुल करीम का किरदार निभाया है।

ब्रेक के बाद दिखेंगी जबरदस्त कहानी

डायरेक्टर अमित शर्मा ने फिल्म को डायरेक्ट किया है 'मैदान' फिल्म का फर्स्ट पार्ट देखने में थोड़ा बोरिंग है परन्तु इसका पूरा मजा आपको ब्रेक के बाद देखने को मिलेगा। फिल्म में आपको फुटबॉल के खिलाड़ियों का संघर्ष देखने को मिलेगा, साथ ही फेफड़ों का कैंसर होने के बावजूद भी सैयद अब्दुल रहीम ने 1962 के‌ एशियन गेम्स में भारत को विजेता बनाया। फिल्म खत्म होने के बाद आपकी आंखो में से आंसू नहीं रुकने वाले हैं।

ऐसा है फिल्म का म्यूजिक

फिल्म में आपको जबरदस्त सॉन्ग देखने को मिलेंगे, 50 और 60 के‌ दशक में दौर को रिक्रिएट किया गया है। फिल्म में आपको कमाल के वीएफएक्स देखने को मिलेंगे। इसमें ए. आर. रहमान का संगीत है और मनोज मुंतशिर शुक्ला की लिरिक्स है। सबसे गजब गाना जिसे फैंस ने बहुत प्यार दिया है वह 'टीम इंडिया हैं हम' गाना सबसे अच्छा है।

यह भी पढ़े: ओटीटी पर देखें हिंदू-मुस्लिम लव स्टोरी पर बनी ये फिल्में, यहां देखें लिस्ट

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

Tags :
Ajay DevgnAjay Devgn MovieAjay Devgn Sports BiopicMaidaanMaidaan Movie CastMaidaan Movie RatingMaidaan Movie ReviewMaidaan Movie StoryMaidaan Reviewअजय देवगनमैदानमैदान रिव्यू

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article