नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

'आधी फिल्म देख ली..' कहने के बाद इंटरनेट से हटाया गया कार्तिक आर्यन की 'आशिकी 3' का वायरल क्लिप

इस समय कार्तिक आर्यन की फिल्म 'तू मेरी जिंदगी है' के सेट से कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं, जिन्हें लेकर यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स किए हैं।
07:17 PM Apr 01, 2025 IST | Pooja

पॉपुलर बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इस समय अपनी आने वाली फिल्म 'तू मेरी जिंदगी है' की शूटिंग में बिजी हैं। हालांकि, फिल्म अभी पूरी नहीं हुई है, लेकिन अक्सर सेट से बीटीएस वीडियो सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक बार फिर हुआ, जब कार्तिक की फिल्म के सेट से शूटिंग का एक क्लिप वायरल हुआ। हालांकि, वायरल वीडियो पर फैंस ने मजेदार कमेंट किए और कहा कि उन्होंने आधी फिल्म तो देख ली है। फैंस से ऐसी प्रतिक्रिया मिलने के बाद सोशल मीडिया से वायरल वीडियो हटा दिए गए हैं।

'तू मेरी जिंदगी है' के सेट से लीक हुए वीडियो

बता दें कि कार्तिक आर्यन की यह फिल्म पहले ही चर्चा में बनी हुई है, क्योंकि पहले अनुराग बसु की इस फिल्म को 'आशिकी 3' नाम दिया गया था, लेकिन कानूनी कारणों की वजह से यह नाम छोड़ना पड़ा। अब, इस फिल्म को 'तू मेरी जिंदगी है' के नाम से बनाया जा रहा है। खैर, अब फिल्म के लगातार वायरल हो रहे वीडियो ने एक नई समस्या खड़ी कर दी है। दरअसल, शूटिंग का एक बड़ा हिस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक वायरल वीडियो में कार्तिक को म्यूजिक कार्यक्रम में परफॉर्म करते हुए देखा जाता है। इस दौरान, उनका एक व्यक्ति से झगड़ा भी हो जाता है, जिसे वह गिटार से मारते दिख रहे हैं।

वीडियो में कार्तिक को बैगी पैंट और हरे रंग की शर्ट पहने देखा जा सकता है, जो एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं। वह स्टाइल से सिगरेट फेंकते हैं और मंच पर आए व्यक्ति को गिटार से पीटना शुरू कर देते हैं। वीडियो में हम श्रीलीला को भी देख सकते हैं। हालांकि, वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने तुरंत कमेंट करने शुरू कर दिए।

एक कमेंट में लिखा था, ''पूरी फिल्म रिलीज से पहले रील्स पर लीक हो गई है।'' एक अन्य ने लिखा था, ''रील्स पर रिव्यू कल आएगा।'' वहीं, एक अन्य ने कमेंट किया, "ये पहला ऐसा एक्टर है जिसकी फिल्म आने से पहले ही फ्लॉप हो जाएगी।" इसके अलावा, कुछ यूजर्स ने यह भी लिखा कि आधी फिल्म तो रील्स पर ही देख ली है।

वहीं, कुछ लोगों ने कहा कि आशिकी फिल्म के लिए आदित्य रॉय कपूर बेस्ट चॉइस थे। उनका कहना है कि कार्तिक इस फिल्म में रॉकस्टार की भूमिका में जच नहीं रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'पहली बार मुझे आदित्य रॉय कपूर की याद आ रही है'। एक अन्य कमेंट में लिखा था, 'इसमें वो बात नहीं जो आर.जे. बन सके तो बेकार है।'

'तू मेरी जिंदगी है' के बारे में

कार्तिक आर्यन की फिल्म 'तू मेरी जिंदगी है' के बारे में बात करें, तो इसे अनुराग बसु डायरेक्ट कर रहे हैं। यह एक म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें कार्तिक और श्रीलीला मुख्य भूमिकाओं में हैं। टीजर में कार्तिक को 'तू मेरी जिंदगी है' गाते हुए दिखाया गया है, साथ ही उनके और श्रीलीला के बीच कुछ रोमांटिक झलकियां भी दिखाई गई हैं।

ये भी पढ़ें:

Tags :
"कार्तिक आर्यन"Aashiqui 3Celeb NewsKartik AaryanKartik Aaryan Latest FilmTu Meri Zindagi Haiआशिकी 3कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्मतू मेरी जिंदगी है

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article