नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

एकनाथ शिंदे पर जोक करना कॉमेडियन कुणाल कामरा को पड़ गया भारी, सीएम फड़णवीस ने साधा निशाना कहा...

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कुणाल कामरा के एकनाथ शिंदे पर किये गए मजाक पर प्रतिक्रिया दी है।
12:21 PM Mar 24, 2025 IST | Jyoti Patel
Kunal Kamra Controversy

Kunal Kamra Controversy: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को कॉमेडियन कुणाल कामरा की उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर किये गए मजाक के कारण से उपजे विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि व्यंग्य का इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन किसी का अपमान नहीं किया जा सकता। उन्होंने यह भी आग्रह किया कि कामरा को अपनी "निम्न-स्तरीय कॉमेडी" के लिए माफ़ी मांगनी चाहिए।

फडणवीस ने यह भी कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का दुरुपयोग नहीं किया जा सकता। 2024 में लोग तय कर लिया कि असली शिवसेना नेता कौन है। उन्होंने कहा, कामरा को अपनी घटिया कॉमेडी के लिए माफ़ी मांगनी चाहिए। आप व्यंग्य कर सकते हैं, लेकिन किसी का अपमान नहीं कर सकते।

फणडवीस ने की आलोचना

फडणवीस ने कामरा की टिप्पणी को "गलत" बताते हुए इसकी निंदा करते हुए कहा कि इस तरह के के मजाक को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। मुख्यमंत्री ने कहा, "कामरा को इस सच्चाई से वाकिफ होना चाहिए कि महाराष्ट्र के लोगों ने तय कर लिया है कि कौन गद्दार है और कौन खुद्दार है और यह शिंदे जी ही हैं जो बालासाहेब ठाकरे की विरासत को आगे ले जा रहे हैं।

कानून से उपर कोई नहीं है : अजित पवार

उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने भी विवाद पर प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि लोगों को कानूनी सीमाओं का सम्मान करना चाहिए। पवार ने मीडिया से कहा, "मैंने यह देखा है। किसी को भी कानून, संविधान और नियमों से परे नहीं जाना चाहिए। उन्हें अपने अधिकारों के भीतर अपनी बात रखनी चाहिए।" उन्होंने कहा कि विचारों में मतभेद हो सकते हैं, लेकिन इसे किसी मुद्दे को बढ़ाने का मुद्दा नहीं बनना चाहिए।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार डिप्टी सीएम ने कहा, "मतभेद हो सकते हैं, लेकिन यह ध्यान रखना चाहिए कि जब वे बात कर रहे हों तो पुलिस की भागीदारी की आवश्यकता नहीं है।" शिवसेना नेताओं ने अपने पार्टी प्रमुख के खिलाफ कामरा की कथित 'गद्दार' टिप्पणी पर भारी आपत्ति जताई है। मुंबई के खार में हैबिटेट कॉमेडी क्लब में अपने हालिया शो के दौरान कामरा ने बिना किसी का नाम लिए बॉलीवुड फिल्म 'दिल तो पागल है' के एक गाने में बदलाव करके शिंदे का मजाक उड़ाया।

शिवसेना नेता ने लगाया अश्लीलता का आरोप

शिवसेना नेता शाइना एनसी ने कामरा पर अश्लीलता का आरोप लगाया। "आप महाराष्ट्र के सबसे लोकप्रिय सीएम और डिप्टी सीएम को 'गद्दार' कहते हैं और इसे कॉमेडी कहते हैं। यह कॉमेडी नहीं है - यह अश्लीलता है।" इस बीच, पार्टी के एक अन्य नेता मुरजी पटेल ने एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में कामरा के खिलाफ मामला दर्ज कराया, जिसके बाद कॉमेडियन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। उन्होंने कामरा से दो दिनों के भीतर माफी मांगने की भी मांग की, ऐसा न करने पर उन्हें राज्य में स्वतंत्र रूप से घूमने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

हैबिटेट क्लब में तोड़फोड़

इसके अलावा, कुणाल कामरा के इस मजाक से उपजे तनाव के बीच, शिवसेना कार्यकर्ताओं ने उनके शो के वेन्यू खार स्थित होटल यूनीकॉन्टिनेंटल में स्थित हैबिटेट कॉमेडी क्लब में भी तोड़फोड़ की। कॉमेडी क्लब को हुए नुकसान में को लेकर शिवसेना के कई पदाधिकारियों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया था।

शिवसेना के लोकसभा सांसद नरेश म्हास्के ने भी कामरा को "गंभीर परिणाम" भुगतने की चेतावनी दी थी। उन्होंने आरोप लगाया कि उद्धव ठाकरे ने शिंदे को निशाना बनाकर ऐसी टिप्पणियां करने के लिए उन्हें काम पर रखा था। कॉमेडी क्लब को हुए नुकसान को लेकर शिवसेना के कई पदाधिकारियों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया था।

शिवसेना के लोकसभा सांसद नरेश म्हास्के ने भी कामरा को "गंभीर परिणाम" भुगतने की चेतावनी दी थी। उन्होंने आरोप लगाया कि उद्धव ठाकरे ने शिंदे को निशाना बनाकर ऐसी टिप्पणियां करने के लिए उन्हें काम पर रखा था।

क्या है पूरा मामला

कुणाल कामरा (Kunal Kamra Controversy)ने हाल ही में अपने एक शो के दौरान महाराष्ट्र की राजनीति और वहां के चुनाव को लेकर कटाक्ष किया था। जिसमे उन्होंने शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अलग हुए गुटों के बारे में जिक्र किया और कहा कि एक आदमी ने इस प्रवृत्ति की शुरुआत की और उस व्यक्ति का वर्णन करने के लिए ‘गद्दार’ शब्द का इस्तेमाल किया। हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन उनका इशारा माना जा रहा है एकनाथ शिंदे की तरफ था।

कुणाल कामरा ने कहा, ‘जो इन्होंने महाराष्ट्र के चुनाव में किया है. बोलना पड़ेगा… पहले शिवसेना बीजेपी से बाहर आ गई फिर शिवसेना से शिवसेना बाहर आ गई. एनसीपी एनसीपी से बाहर आ गई. एक वोटर को 9 बटन दे दीजिए. सब कन्फ्यूज हो गए. चालू एक जन ने किया था. वो मुंबई में बहुत बढ़िया एक जिला है थाणे वहां से आते हैं.’

इसके बाद कामरा ने फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के एक गाने की धुन गाना शुरू किया, ‘ठाणे की रिक्शा, चेहरे पर दाढ़ी, आंखों में चश्मा हाये… एक झलक दिखलाये, कभी गुवाहाटी में छुप जाये… मेरी नजर से तुम देखो तो गद्दार नजर वो आये… मंत्री नहीं वो दलबदलू है और कहा क्या जाये. जिस थाली में खाए उसमें ही छेद कर जाए. मंत्रालय से ज्यादा फड़णवीस की गोदी में मिल जाए… तीर कमान मिला है इसको बाप मेरा ये चाहे.’

ये भी पढ़ें : Kunal Kamra Shinde Controversy: कॉमेडी शो बना हंगामे का मंच, कुणाल कामरा के खिलाफ शिवसेना का प्रदर्शन

 

Tags :
controversy of kunal kamradevendra fadnavis kunal kamra roweknath shindeHindi NewsKunal Kamrakunal kamra newskunal kamra on deputy cm Eknath Shindekunal kamra says gaddar to Eknath Shindekunal kamra standup comedianMaharashtra newsMumbai Newsshiv sena

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article