कुणाल कामरा कंट्रोवर्सीज: पहले अर्नब गोस्वामी और CJI तो अब एकनाथ शिंदे, जानें कुणाल से जुड़े विवादों के बारे में
Kunal Kamra Controversies: स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा इस समय महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर किए गए विवादित कमेंट की वजह से विवादों में घिर गए हैं। दरअसल, उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से एकनाथ शिंदे को 'देशद्रोही' करार दिया था। ऐसे में विवाद काफी बढ़ गया, जिसकी वजह से कुणाल कामरा और शिवसेना के बीच खुली बहस छिड़ गई है। 'शिवसेना' पार्टी के मुरजी पटेल ने कॉमेडियन के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई है।
कुणाल कामरा-एकनाथ शिंदे विवाद
बता दें कि कामरा ने फिल्म 'दिल तो पागल है' के गाने 'भूली सी सूरत' की धुन में अपने शब्दों को एडजस्ट किया और राजनेता पर इनडायरेक्टली कुछ गंभीर कटाक्ष किए। उन्होंने कहा, “ठाणे की रिक्शा, चेहरे पर दाढ़ी, आंखों में चश्मा हाये... थाने की रिक्शा, चेहरे पर दाढ़ी, आंखों में चश्मा हाये... एक झलक दिखलाये कभी गुवाहाटी में छुप जाये... मेरी नज़र से तुम देखो गद्दार नज़र वो आये... मंत्री नहीं वो दलबदलू है और कहा क्या जाये... जिस थाली में खाए उसमें ही छेद कर जाए...मंत्रालय से ज्यादा फड़णवीस की गोदी में मिल जाए...तीर कमान मिला है इसको बाप मेरा ये चाहे।''
इसके बाद कुणाल कामरा मुसीबत में फंस गए हैं, जिसके चलते बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने उनके मशहूर कॉमेडी क्लब 'द हैबिटेट स्टूडियो' में भी तोड़फोड़ की। बीएमसी अधिकारियों के अलावा, शिवसेना पार्टी के कुछ कार्यकर्ता खार इलाके में स्थित यूनिकॉन्टिनेंटल होटल में गए और उसे तोड़ दिया। लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने राज्य के वर्तमान डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर विवादास्पद टिप्पणी करने के लिए कुणाल कामरा को तलब किया है। हालांकि, कुणाल कामरा ने अपनी एक लेटेस्ट पोस्ट में साफ किया है कि वह माफी नहीं मांगेंगे। खैर, यहां हम आपको कुणाल से जुड़े कुछ विवादों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थीं।
कुणाल कामरा व अर्नब गोस्वामी विवाद
कुणाल कामरा के सबसे मशहूर विवादों में से एक है 'रिपब्लिक टीवी' के संस्थापक और एंकर अर्नब गोस्वामी के साथ उनकी बहस, जिसने उन्हें पूरे देश में मशहूर कर दिया था। दरअसल, साल 2020 में कॉमेडियन ने एक चलती फ्लाइट में अर्नब की पत्रकारिता की नैतिकता पर सवाल उठाया था। इसके बाद एयर इंडिया, स्पाइसजेट और गोएयर ने कुणाल कामरा पर छह महीने की फ्लाइट पर बैन लगा दिया था।
कुणाल कामरा और मुख्य न्यायाधीश अरविंद बोबड़े विवाद
कुणाल कामरा के करियर में एक और बड़ा विवाद 2020 में ही तब हुआ, जब उन्होंने भारत के तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश अरविंद बोबड़े की ओर आपत्तिजनक इशारा किया था। दरअसल, अर्नब गोस्वामी को जमानत दिए जाने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कटाक्ष करते हुए, कामरा ने अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें वह मिडिल फिंगर दिखाते हुए नजर आ रहे थे। वैसे, हर कोई शायद इससे वाकिफ न हो कि कामरा सलमान खान से भी भिड़ चुके हैं। कॉमेडियन ने अभिनेता के 2002 के हिट-एंड-रन केस और 1998 के काले हिरण शिकार मामले पर भी कटाक्ष किया था।
कुणाल कामरा के अन्य विवाद
इसके अलावा भी कुणाल कामरा के नाम से कई विवाद जुड़े हुए हैं। साल 2022 में वह महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की निंदा करने के लिए 'विश्व हिंदू परिषद' (VHP) से भिड़ गए थे। इसके बाद वीएचपी और बजरंग दल के समर्थकों की अपत्तियों की वजह से गुरुग्राम में कुणाल का शो रद्द कर दिया गया था। उसी साल, एक और विवाद से उनका नाम जुड़ा। दरअसल, कामरा ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जर्मनी यात्रा के दौरान उनके लिए गाना गाती हुई लड़की का वीडियो एडिट करके उस पर 'महंगाई डायन खाए जात' गाना लगा दिया था।
खैर, इसके अलावा भी कामरा के नाम पर कई विवाद दर्ज हैं, लेकिन वे इन सभी से बेपरवाह हैं। फिलहाल, आपको उनके लेटेस्ट विवाद पर क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
ये भी पढ़ें: