नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

केआरके ने गोविंदा की मानसिक स्थिति पर उठाए सवाल, कहा खुद अपनी बर्बादी का कारण हैं

अपने बयानों के कारण चर्चा में रहने वाले कमाल आर खान ने अब सुपरस्टार गोविंदा को लेकर एक दावा किया हैं, उन्होंने कहा है कि गोविंदा मानसिक रूप से स्थिर नहीं हैं
12:39 PM Apr 14, 2025 IST | Jyoti Patel
KRK on Govinda

KRK on Govinda: गोविंदा 1990 के दशक में बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार में से एक थे जिन्होंने पार्टनर, दूल्हे राजा, आंखें, राजा बाबू, दीवाना मस्ताना, कुली नंबर 1, हसीना मान जाएगी जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों से लोगों का दिल जीता है। अपने बयानों के कारण चर्चा में रहने वाले कमाल आर खान ने अब सुपरस्टार गोविंदा को लेकर एक दावा किया हैं, उन्होंने कहा है कि गोविंदा मानसिक रूप से स्थिर नहीं हैं और यही उनके खुद के पतन का कारण है।

 

सोशल मीडिया पर किया था वीडियो पोस्ट

केआरके ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया था जिसमें उन्होंने दावा किया था कि गोविंदा मानसिक रूप से ठीक नहीं हैं, उन्होंने कहा की बड़े मियां छोटे मियां के सेट पर उनके अजीब व्यवहार से लोग डर गए थे।केआरके के मुताबिक गोविंदा ने खुद ही अपना करियर बर्बाद कर लिया है और उनकी इस असफलता के लिए फिल्म इंडस्ट्री का कोई और जिम्मेदार नहीं है। अपने बयान में गहराई से जाते हुए केआरके ने अतीत की दो घटनाओं का जिक्र किया।

सेट पर करते थे मां से बात

केआरके का दावा है कि 2008 की फिल्म मनी है तो हनी है की शूटिंग के दौरान गोविंदा ने अपने निर्देशक गणेश आचार्य से कहा था कि उनके गुरु जी ने उन्हें एक दिन मुर्गी के साथ शूटिंग करने को कहा है ताकि फिल्म सुपरहिट हो सके। दूसरी घटना के बारे में बात करते हुए केआरके ने कहा कि 2009 में लाइफ पार्टनर के सेट पर गोविंदा ने अपनी मृत मां निर्मला देवी, जिनका 1996 में निधन हो गया था, से दो घंटे तक बात की, जिससे सेट पर मौजूद लोग डर गए।

मानिसक रूप से हैं परेशान (KRK on Govinda)

अपने वीडियो में केआरके ने कहा, जो लोग कहते हैं बॉलीवुड वालों ने गोविंदा का करियर खत्म किया है, क्योंकि वह मानसिक रूप से अस्थिर है.केआरके ने आगे कहा, "वो आदमी मानसिक रूप से परेशान हो चुका है, वो ऐसी हरकतें करता है, जिनको देख कर लोग डर जाते हैं, तो ऐसे इंसान के साथ कोई काम क्यों करना चाहेगा।

ये भी पढ़ें :

 

Tags :
Govinda biggest flopsGovinda biggest hitsGovinda flopsGovinda KRKGovinda mentally disturbedGovinda mentally unstableGovinda Rangeela Raja biggest flopGovinda Sunita wife divorce rumours"Kamaal R KhanKRK videosKRK YouTube

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article