नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

जानें क्या करती हैं कुमार विश्वास की बेटी अग्रता, जिन्होंने बिजनेसमैन पवित्र खंडेलवाल संग रचाई शादी

इस समय कवि कुमार विश्वास की बेटी अग्रता की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। आइए आपको उनके व उनके पति के बारे में बताते हैं।
04:26 PM Mar 06, 2025 IST | Pooja

Kumar Vishwas Daughter Agrata Wedding: हिंदी साहित्य के मशहूर कवियों में से एक कुमार विश्वास अपने निजी जीवन में काफी खुश हैं। दरअसल, 2 मार्च को उनकी बड़ी बेटी अग्रता शर्मा अपने मंगेतर पवित्र खंडेलवाल संग शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। बेटी की शादी का दिन एक पिता के लिए बेहद खास होता है। ऐसे में कुमार विश्वास के लिए भी यह मौका बेहद स्पेशल था। शादी उदयपुर में पिछोला झील किनारे 'होटल लीला पैलेस' में हुई। शादी के बाद दिल्ली के 'अशोका होटल' में कपल की रिसेप्शन पार्टी होस्ट की गई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए थे।

इस समय अग्रता शर्मा और पवित्र खंडेलवाल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। ऐसे में हर कोई कुमार विश्वास की बेटी और उनके दामाद के बारे में जानना चाहता है। तो चलिए हम आपको बता देते हैं कि ये दोनों क्या करते हैं और कैसे उनकी पहली मुलाकात हुई थी।

क्या करती हैं कुमार विश्वास की बेटी अग्रता?

कुमार विश्वास की दो बेटियां हैं, जिनमें से अग्रता बड़ी हैं, जबकि उनकी छोटी बेटी का नाम कुहू है। अग्रता की एजुकेशन की बात करें, तो उन्होंने गाजियाबाद से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद इंग्लैंड की 'यूनिवर्सिटी ऑफ वारविक' से बिजनेस मैनेजमेंट में बीएससी की। इसके बाद उन्होंने 'नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी' से फैशन मार्केटिंग में मास्टर्स भी किया। अग्रता के प्रोफेशन की बात करें, तो वह 'डिजिटल खिड़की' नामक कंपनी की डायरेक्टर हैं।

कुमार विश्वास के दामाद का प्रोफेशन

बता दें कि कुमार विश्वास की बेटी और दामाद दोनों ने एक ही जगह से अपनी डिग्री हासिल की है। अग्रता ने इंग्लैंड के जिस वारविक बिजनेस स्कूल से बीएससी की है, वहीं से पवित्र ने भी डिग्री ली है। पवित्र खंडेलवाल एक बिजनेसमैन हैं। उनकी कंपनियां अलग-अलग सेक्टर में काम कर रही हैं। जानकारी के मुताबिक, पवित्र खंडेलवाल डेयरी प्रोडक्टस वाली कंपनी 'alt foods' के सीएफओ और को फाउंडर हैं।

जानें कुमार विश्वास के बारे में

कुमार विश्वास की बात करें, तो वह एक जाने-माने कवि, कथावाचक और पूर्व राजनेता हैं। वह पहले 'आम आदमी पार्टी' के संस्थापक सदस्य थे, लेकिन बाद में अरविंद केजरीवाल से अनबन के बाद उन्होंने पार्टी छोड़ दी। उन्होंने हिंदी साहित्य में पीएचडी की है। इसके अलावा, उन्होंने कॉमेडी और टॉक शो की मेजबानी भी की है। निजी जीवन में कुमार विश्वास ने मंजू शर्मा से शादी की है और उनकी दो बेटियां अग्रता व कुहू हैं।

यह भी पढ़ें:

Tags :
Agrata SharmaKUMAR VISHWASKumar Vishwas Daughter AgrataKumar Vishwas Daughter WeddingPavitra Khandelwalअग्रता शर्माकुमार विश्वासपवित्र खंडेलवाल

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article