नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Kiara Advani In Don 3: 'डॉन' 3 में कियारा आडवाणी दिखाएगी अपनी जलवा, रणवीर सिंह के साथ पहली बार बनेगी जोड़ी

Kiara Advani In Don 3: डॉन 3' के रिलीज़ का सभी इंतज़ार कर रहे हैं, जिसमें रणवीर सिंह लीड रोल प्ले करेंगे। इसकी पहले भी कई बाते सामने आई है, परन्तु फिल्म में हेरोइन कौन होगी इसकी जानकारी सामने नहीं...
05:14 PM Feb 20, 2024 IST | Anjali Soni
Kiara Advani In Don 3(Photo-google)

Kiara Advani In Don 3: डॉन 3' के रिलीज़ का सभी इंतज़ार कर रहे हैं, जिसमें रणवीर सिंह लीड रोल प्ले करेंगे। इसकी पहले भी कई बाते सामने आई है, परन्तु फिल्म में हेरोइन कौन होगी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। अब फिल्म के डायरेक्टर ने हेरोइन का भी खुलासा कर दिया है, इस बात पर फैंस को एक बडा सरप्राइज मिला है। बता दें कि फिल्म डॉन 3' में कियारा आडवाणी लीड रोल प्ले करने वाली है।

पहली बार दिखेगी रणवीर सिंह और कियारा की जोड़ी

फिल्म में कियारा आडवाणी अपना जादू चलाने वाली है, अब वह डॉन 3 में भी अपनी अदाओं से दीवाना बनाने वाली है। अब कियारा और रणवीर सिंह सिंह पहली बार एक साथ काम करने वाले हैं और इसके लिए सभी बहुत एक्साइटेड है। दोनों की केमिस्ट्री अलग ही दिखने वाली है और दोनों पहली बार एक साथ काम करते नजर आएंगे।

दिखेगा जबरदस्त एक्शन

फिल्म को डायरेक्ट फरहान अख्तर कर रहे हैं और 'डॉन 3' में आपको जबरदस्त एक्शन दिखने वाला है। साथ ही फिल्म में शानदार सिनेमाई सफर दिखेगा, इससे पहले 'डॉन 1' और 'डॉन 2' में शाहरुख खान ने लीड रोल प्ले किया है। फिल्म कियारा की डॉन 3 में एंट्री से फैंस बहुत खुश हैं, पोस्ट पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। फिल्म में कई सारे एक्टर देखने को मिलेंगे परन्तु अभी तक इसका खुलासा नहीं हुआ है।

दोनों स्टार दिखाएंगे कमाल

दोनों स्टार एक दूसरे के साथ करने से बेहद खुश है, जहां रणवीर सिंह अपनी कॉमेडी और अलग अंदाज के लिए मशहूर है। तो वहीं कियारा आडवाणी अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के लिए सबसे आगे हैं। अब जब दोनों एक साथ काम करेंगे तो फिल्म में कुछ अलग अंदाज ही देखने को मिलेगा। दोनों की जोड़ी अच्छी लगने वाली है।

यह भी पढ़े: Divya Agarwal Mehendi Ceremony: दिव्या अग्रवाल ने अपने हाथों में रचाई मेहंदी, पति संग किया मेहंदी सेरेमनी में डांस

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

 

Tags :
Don 3don 3 castdon 3 kiarafarhan akhtarKiara Advanikiara advani in don 3kiara advani joins Don UniverseRanveer SinghRanveer SIngh don 3

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article