• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Khatron Ke Khiladi15: रोहित शेट्टी के शो में नजर आएंगी टीवी की ये मशहूर अभिनेत्रियां!

खतरों के खिलाड़ी टेलीविजन स्क्रीन पर सबसे लोकप्रिय शो में से एक है। मेकर्स एक नया सीजन शुरू करने के लिए तरह तैयार हैं
featured-img
Khatron Ke Khiladi15

Khatron Ke Khiladi15: खतरों के खिलाड़ी टेलीविजन स्क्रीन पर सबसे लोकप्रिय शो में से एक है। मेकर्स एक नया सीजन शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और फैंस इसके लिए काफी उत्साहित हैं। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीवी एक्टर अंकित गुप्ता को मेकर्स ने खतरों के खिलाड़ी 15 का ऑफर किया गया है। इन सबके बीच एक और बड़ी खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। खतरों के खिलाड़ी 15 से फिलहाल 2 नई पॉपुलर टेलीविजन अभिनेत्रियों के नाम जोड़े जा रहे हैं। क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये कौन हैं?

लम्बे समय बाद दिखेंगी टीवी पर

टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति और एरिका फर्नांडिस को खतरों के खिलाड़ी 15 के मेकर्स ने अप्रोच किया है। इस खबर से सुरभि और एरिका के फैंस काफी खुश हैं। सुरभि ने शादी के बाद खुद को टेलीविजन से दूर कर लिया है और इंडस्ट्री से छोटा सा ब्रेक लिया है। अगर सुरभि शो का हिस्सा बनने के लिए राजी हो जाती हैं तो वह छोटे पर्दे पर वापसी करेंगी। बात करें एरिका की तो वह पिछले 3 सालों से टेलीविजन से गायब हैं और वह भी लंबे समय बाद वापसी करेंगी।

ये सेलिब्रिटी ले सकतें हैं भाग

टेली चक्कर की रिपोर्ट के अनुसार, शो के निर्माताओं ने नए सीजन की तैयारी शुरू कर दी है, जिसको लेकर कई नई हस्तियों से संपर्क किया जा रहा हैं। एरिका और सुरभि से पहले बिग बॉस 18 के चुम दारंग, दिग्विजय राठी, अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह को शो ऑफर किया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक ईशा ने शो छोड़ने का फैसला किया है। जिसके बाद भाविका शर्मा, शगुन पांडे, हितेश भारद्वाज, सिद्धार्थ निगम, बसीर अली, कृशाल आहूजा, गुल्की जोशी, गौतम गुलाटी से संपर्क किया गया है। एल्विश यादव और गोरी नागोरी को भी शो ऑफर किया गया है, लेकिन इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक खतरों के खिलाड़ी 15 की शूटिंग मई में शुरू होगी और शो जून या जुलाई से ऑन-एयर होगा। आमतौर पर शो की शूटिंग केपटाउन में होती है। पहले इसे बुल्गारिया, रोमानिया, अर्जेंटीना और अन्य में शूट किया गया था। बिग-बॉस विनर कारन वीर मेहरा पिछले सीजन के विनर थे।

ये भी पढ़ें :

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज