नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

'खतरों के खिलाड़ी' और 'बिग बॉस' नहीं हो रहे हैं बंद, लेटेस्ट अपडेट जान खुश हो जाएंगे फैंस

लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, खतरों के खिलाड़ी और बिग बॉस पोस्टपोन हुए हैं, कैसिल नहीं। खबरों के मुताबिक, इस बार शो थोड़े लेट शुरू होंगे।
06:52 PM Apr 16, 2025 IST | Pooja

'बिग बॉस' और 'खतरों के खिलाड़ी' कलर्स पर प्रसारित होने वाले दो पॉपुलर रियलिटी शोज हैं, जो सालों से चले आ रहे हैं। हालांकि, बहुत पहले से ऐसी खबरें हैं कि ये दोनों ही शोज बंद होने जा रहे हैं, क्योंकि चैनल और प्रोडक्शन हाउसेस के बीच कुछ अनबन चल रही है, जिसकी वजह से ये शोज अब बंद होने जा रहे हैं।

कैंसिल नहीं पोस्टपोन हुए हैं 'बिग बॉस' और 'खतरों के खिलाड़ी'

हालांकि, अब शोज से जुड़ी एक लेटेस्ट अपडेट सामने आई है, जिसे सुनकर फैंस खुश हो जाएंगे। दरअसल, खबरों की मानें तो 'खतरों के खिलाड़ी' और 'बिग बॉस' कैंसिल नहीं हुए हैं, बल्कि पोस्टपोन हुए हैं। 'पिंकविला' की रिपोर्ट के मुताबिक, कलर्स नए प्रोड्यूसर्स की तलाश कर रहा है। तो शोज कैंसिल नहीं हुए हैं, बल्कि लेट शुरू होंगे। अब इसमें कितना वक्त लग जाएगा, ये तो साफ नहीं है। इसीलिए दोनों शोज को अभी पोस्टपोन कर दिया गया है।

'खतरों के खिलाड़ी' के लिए फाइनल हो चुके हैं कंटेस्टेंट्स

खबरों की मानें, तो रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी' के अगले सीजन के लिए कुछ कंटेस्टेंट्स को फाइनल कर लिया गया है, जिनमें ऑरी, ईशा मालवीय, मुनव्वर फारूकी, खुशबू पटानी, और नीरज गोयल का नाम शामिल हैं। वहीं, अन्य कुछ सेलेब्स से बात चल रही है।

'बिग बॉस' और 'खतरों के खिलाड़ी' के लास्ट सीजन के विनर रहे हैं करणवीर मेहरा

वहीं, सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो 'बिग बॉस' की बात करें, तो इसके अभी तक 18 सीजन आ चुके हैं। 18वें सीजन में करणवीर मेहरा विनर बने थे। अब फैस को 19वें सीजन का इंतजार है। वहीं 'खतरों के खिलाड़ी' की बात करें, तो इसके 14 सीजन आ चुके हैं और 14वें सीजन के विनर भी करण वीर मेहरा ही बने थे।

ये भी पढ़ें:

Tags :
bigg bossCeleb Newskhatron ke khiladiRohit ShettySalman Khanकरण वीर मेहराखतरों के खिलाड़ीबिग बॉसरोहित शेट्टीसलमान खान

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article