Khatron Ke Khiladi 15: गोविंदा की भांजी भी हो सकती हैं रोहित शेट्टी के शो का हिस्सा, देखें पूरी लिस्ट
Khatron Ke Khiladi 15: स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 15' इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। शो जल्द ही शुरू होने वाला है, जिसे एक बार फिर मशहूर फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी ही होस्ट करेंगे। हालांकि, अभी शो की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है, लेकिन फिर भी कुछ नाम सामने आ रहे हैं, जिनके शो में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं।
'खतरों के खिलाड़ी 15' में हो सकते हैं ये स्टार्स!
खतरों के खिलाड़ी के 15वें सीजन की बात करें, तो इसमें गोविंदा की भांजी और कृष्णा अभिषेक की कजिन रागिनी खन्ना के होने की उम्मीद है। ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि रागिनी को शो के लिए अप्रोच किया गया है। उनके अलावा, ग्रेसी गोस्वामी से भी बात की जा रही है।
एल्विश यादव को भी किया गया ऑफर!
इस समय एल्विश यादव एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काफी डिमांड में हैं। वह इस समय 'लाफ्टर शेफ्स 2' और 'रोडीज' में नजर आ रहे हैं। अब, खबरें हैं कि उन्हें 'खतरों के खिलाड़ी 15' के लिए भी ऑफर दिया गया है। उनके साथ-साथ चुम दरंग का भी नाम सामने आ रहा है, जो 'बिग बॉस 18' की फाइनलिस्ट रह चुकी हैं।
टीवी की ये बहुएं भी हो सकती हैं शामिल
खबरों पर गौर किया जाए, तो टीवी की कुछ फेमस बहुएं भी खतरों के शो में ग्लैमर का तड़का लगाती नजर आएंगी। दरअसल, कहा जा रहा है कि टीवी की डीवाज एरिका फर्नांडिस, सुरभि ज्योति, भाविका शर्मा, 'बिग बॉस 18' फेम ईशा सिंह और बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत को भी ऑफर दिया गया है।
उनके अलावा, कृषाल अहूजा, 'बिग बॉस 8' विनर गौतम गुलाटी, 'कुमकुम भाग्य' फेम बसर अली, दिग्विजय राठी, 'अनुपमा' फेम पारस कलनावत और गुल्की जोशी को भी शो का हिस्सा बनाने की खबरें हैं। हालांकि, अभी तक किसी का भी नाम फाइनल नहीं हुआ है। अब, देखना होगा कि रोहित शेट्टी के इस शो में कौन-कौन से स्टार्स खतरों से खेलते हुए नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें:
.