नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

'Kesari: Chapter 2' ट्रेलर रिव्यू: भारतीय इतिहास का सबसे काला अध्याय, देख नेटिजंस बोले- 'हम सब सोच..'

3 अप्रैल को जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित 'केसरी चैप्टर 2' का ट्रेलर रिलीज किया गया, जिस पर नेटिजंस ने पॉजिटिव प्रतिक्रिया दी है।
07:26 PM Apr 03, 2025 IST | Pooja

बॉलीवुड स्टार्स अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे स्टारर 'केसरी चैप्टर 2' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। इसमें 13 अप्रैल 1919 को जलियांवाला बाग हत्याकांड की रूह कंपा देने वाले नरसंहार की झलक देखने को मिली। बता दें कि 'केसरी चैप्टर 2' 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

'केसरी चैप्टर 2' का ट्रेलर

ट्रेलर में अक्षय के किरदार को अमृतसर नरसंहार के अपराधी जनरल डायर से सवाल करते हुए दिखाया गया, जिसके कहने पर हजारों लोगों की भीड़ पर अंधाधुंध फायरिंग की गई थी। जनरल ने दावा किया कि जलियांवाला बाग के अंदर की भीड़ आतंकवादियों से भरी हुई थी और उनके पास हथियार थे। इसके बाद वकील के किरदार में अक्षय ने कई सवाल पूछे, जिसमें उन्होंने कहा, "आठ महीने के बच्चों के हाथों में आपने कौन से हथियार देखे? उनके कड़े? या उनकी बंद मुट्ठियां?"

बता दें कि यह फ़िल्म एक हाई-स्टेक कोर्टरूम ड्रामा होगी, जिसमें अक्षय कुमार वकील 'शंकरन नायर' की भूमिका में हैं, जिन्होंने इस हत्याकांड के पीड़ितों को न्याय दिलाने की कोशिश की थी। उनका सामना नेविल मैककिनले (आर माधवन) से होगा, जो ब्रिटिश साम्राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। अनन्या पांडे भी फ़िल्म में एक वकील की भूमिका में नज़र आएंगी।

'केसरी चैप्टर 2' के ट्रेलर पर नेटिजंस की प्रतिक्रिया

जैसे ही 'केसरी चैप्टर 2' का ट्रेलर रिलीज़ हुआ, दर्शकों ने इस पर अपनी राय साझा करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, "यह बॉलीवुड की एक सरप्राइज़ फ़िल्म थी। किसी ने कभी नहीं सोचा था कि यह फ़िल्म ऐसी होगी...इस ट्रेलर को देखकर मैं पूरी तरह हैरान हूं...ब्लॉकबस्टर लोड हो रही है।" एक अन्य ने लिखा, "इस ट्रेलर को देखकर मैं पूरी तरह हैरान हूं...हम सब सोच भी नहीं सकते कि क्या बीता होगा उन लोगों पे और उन लोगों के परिवार पे।" एक कमेंट में लिखा था, "अक्षय सिर्फ़ एक्टिंग नहीं कर रहे, वह उस किरदार को जी रहे हैं।''

100 साल बाद भी माफ़ी नहीं

बता दें कि इस भयानक घटना को 106 साल हो गए हैं, लेकिन अब तक ब्रिटिश सरकार ने इसके लिए माफी नहीं मांगी है। हालांकि, प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने 2019 में नरसंहार पर खेद व्यक्त किया था। फ़िल्म 'केसरी चैप्टर 2' के ट्रेलर के साथ दर्शकों को एक बार फिर पीड़ितों और उनके परिवारों द्वारा झेले गए दर्द की याद दिला दी गई है। बता दें कि इस दर्दनाक नरसंहार में 1,650 लोगों की जान गई थी।

ये भी पढ़ें:

Tags :
Akshay KumarAnanya Pandeykesari chapter 2R Madhavanअक्षय कुमारअनन्या पांडेकेसरी चैप्टर 2

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article