नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Katrina-Vicky Holi: कैटरीना कैफ-विक्की कौशल ने परिवार संग मनाई होली, शेयर किए मस्ती भरे पल

बी-टाउन के पावर कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने अपने परिवार संग पूरे उत्साह के साथ होली का जश्न मनाया। आइए आपको फोटोज दिखाते हैं।
06:24 PM Mar 14, 2025 IST | Pooja

Katrina Kaif Vicky kaushal holi celebration: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने जब से एक्टर विक्की कौशल संग शादी की है, तब से वह हर इंडियन फेस्टिवल को अपने ससुराल वालों के साथ पूरे उत्साह के साथ मनाती हैं। 14 मार्च को जहां पूरा देश होली के त्योहार पर रंगों से सराबोर है, वहीं कैटरीना ने भी अपने पति विक्की और पूरे परिवार के साथ रंगों के इस जश्न को अच्छे से सेलिब्रेट किया।

कैटरीना-विक्की ने परिवार संग मनाई होली

कैटरीना द्वारा शेयर की गई होली के जश्न की तस्वीरों में हम विक्की के माता-पिता शाम कौशल और वीना कौशल, साथ ही उनके भाई सनी और कैटरीना की बहन इसाबेल कैफ को देख सकते हैं। पहली फोटो में विक्की, कैटरीना, इसाबेल और सनी व्हाइट आउटफिट में अच्छे दिख रहे थे, जो रंग को हवा में उड़ा रहे थे। चेहरों पर गुलाल लगाए सभी बेहद खुश दिख रहे थे।

एक वीडियो में विक्की, कैटरीना और उनके माता-पिता अपने फैंस को 'होली की शुभकामनाएं' देते नजर आए। उनकी फोटोज को देखकर लगता है कि पूरे परिवार ने इस त्योहार को पूरे जोश और शानदार तरीके से सेलिब्रेट किया। तस्वीरें शेयर करते हुए कैटरीना ने लिखा, "हमारी तरफ से आप सबको हैप्पी होली!!!" जबकि विक्की द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में कैटरीना उनके चेहरे पर गुलाल लगाती नजर आ रही थीं। वैसे, इसमें कोई शक नहीं कि कपल एक साथ काफी अच्छा लग रहा था।

कैटरीना कैफ का अपने ससुराल वालों के साथ रिश्ता

बता दें कि कैटरीना कैफ का अपने ससुराल वालों के साथ अच्छा रिश्ता है। उनके बीच की बॉन्डिंग अक्सर उनकी फोटोज में दिखाई देती है। 'वोग' के साथ एक इंटरव्यू में कैटरीना ने खुलासा किया था कि अब उन्हें अपनी सास के हाथ के मक्खन वाले पराठे पसंद आने लगे हैं। उन्होंने कहा था, "वैसे तो फेवरेट फूड हमेशा पैनकेक ही रहेगा। यह अब तक का सबसे बढ़िया फूड है, लेकिन अब मुझे अपनी सास के हाथ के पराठे वो भी मक्खन के साथ पसंद आने लगे हैं।"

यह भी पढ़ें:

Tags :
celebs holi celebrationHoliHoli 2025Katrina KaifKatrina Kaif Vicky kaushal holi celebrationKatrina-Vicky HoliVicky Kaushalकैटरीना कैफबॉलीवुड की होलीविक्की कौशलविक्की-कैटरीना होलीसितारों की होली

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article