नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

Kartik Aaryan in Kolkata: कोलकाता की सड़कों पर घूमते हुए नजर आए रूह बाबा, फोटो लेने के लिए रुकवाया ट्रैफिक!

Kartik Aaryan in Kolkata: कार्तिक आर्यन अपनी अपकमिंग फिल्म 'भूल भुलैया 3' को लेकर चर्चा में बने हुए है, बता दें कि फिल्म की शूटिंग कोलकाता में चल रही है। साथ ही कोलकाता से कार्तिक आर्यन की फोटोज वायरल हो...
06:07 PM Apr 10, 2024 IST | Anjali Soni
featuredImage featuredImage
Kartik Aaryan in Kolkata

Kartik Aaryan in Kolkata: कार्तिक आर्यन अपनी अपकमिंग फिल्म 'भूल भुलैया 3' को लेकर चर्चा में बने हुए है, बता दें कि फिल्म की शूटिंग कोलकाता में चल रही है। साथ ही कोलकाता से कार्तिक आर्यन की फोटोज वायरल हो रही है। फोटोज में वह अपने किरदार में नजर आ रहे हैं, एक्टर ने रूह बाबा बनकर कोलकाता की सड़कों पर जाम लगा दिया है। एक्टर की ये फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

कोलकाता में हो रही है फिल्म की शूटिंग

कार्तिक आर्यन की फोटो में उन्होंने ब्लैक कलर का कुर्ता पहना है साथ में इसी कलर की शलवार पहने हुए हैं। लुक पूरा करने के लिए कार्तिक ने सिर पर काले रंग का कपड़ा बांधा है, और गले में बाबा वाली माला पहनी है। फोटो में कोलकाता का बैकग्राउंड दिख रहा है जिसमें उनके पीछे पीले रंग की टैक्सी नजर आ रही है। फोटो को शेयर कर एक्टर ने कैप्शन में लिखा 'कैसे हो कोलकाता?'

फैंस ने किया फोटो को पसंद

फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है ऐसा इसलिए क्यूंकि एक्टर ने रूह बाबा का गेटअप ले रखा है, जिसमें वह बेहद कमाल लग रहे है। फोटो शेयर होते ही फैंस जमकर लाइक दे रहे हैं। फोटो पर फैंस कमेंट भी कर रहे हैं एक यूजर ने लिखा 'हमारे रूह बाबा.' दूसरे यूजर ने लिखा- 'लव फ्रॉम कोलकाता.'

यह भी पढ़े: तब्बू के इस फोटोशूट ने खींचा फैंस का ध्यान, मेकअप देख उड़ जाएंगे होश

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

Tags :
"Bhool Bhulaiyaa 3 shooting in kolkata""Kartik Aaryan in Kolkata""Kartik Aaryan shared kolkata photo""कार्तिक आर्यन""कार्तिक ऑर्यन पहुंचे कोलकाता""भूल भुलैया 3Bhool Bhulaiyaa 3"

ट्रेंडिंग खबरें