• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

करण कुंद्रा ने तेजस्वी प्रकाश संग शादी की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, बोले- 'मेरे पापा आ रहे हैं...'

हाल ही में, एक्टर करण कुंद्रा ने गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश संग शादी की खबरों पर प्रतिक्रिया दी। आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा है।
featured-img

Tejasswi-karan wedding: करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल हैं, जो रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' के समय से ही डेट कर रहे हैं। फैंस उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और वे तब और ज्यादा खुश हो गए, जब तेजस्वी की मां ने 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में कहा कि उनकी बेटी इस साल यानी 2025 में शादी कर सकती हैं और दूल्हा करण ही होंगे। अब, करण ने तेजस्वी संग शादी की खबरों पर प्रतिक्रिया दी है।

करण कुंद्रा ने तेजस्वी संग शादी पर की बात

दरअसल, हाल ही में करण कुंद्रा ने 'मिड-डे' के साथ एक बातचीत में शादी की इन अफवाहों पर बात की। जब उनसे शादी की प्लानिंग के बारे में पूछा गया, तो शुरू में उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, "मुझे लगता है कि वो AI था, AI (आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस)। आजकल AI इतना ख़तरनाक हो गया है ना।"

इसके अलावा, उनसे तेजस्वी प्रकाश की मां के कबूलनामे के बारे में भी पूछा गया, जिसने सभी को शादी के बारे में ज्यादा एक्साइट कर दिया। हालाकि, उन्होंने इस पर हंसते हुए कहा कि तेजस्वी प्रकाश की मां बहुत सिंपल और मासूम हैं। वहीं, अपनी शादी की योजनाओं के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता और इतना कहकर उन्होंने इंटरनेट यूजर्स को कयास लगाने के लिए छोड़ दिया।

उन्होंने आगे कहा कि उनकी शादी के बारे में उनसे पूछने के बजाय उनके पिता से पूछा जाए, जो जल्द ही मुंबई आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि शादी के बारे में बड़ों से पूछा जाता है, बच्चों से नहीं। उनके शब्दों में, "अरे मुझे क्या पता, मेरे पापा आ रहे हैं, उनसे पूछ लेना। ये सारी बातें बच्चों से थोड़ी पूछते हैं।"

जब तेजस्वी प्रकाश की मां ने अपनी बेटी की शादी पर की बात

तेजस्वी प्रकाश इस समय कुकिंग रियलिटी शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में नजर आ रही हैं। बीते दिनों शो में होली का स्पेशल एपिसोड रिलीज किया गया था, जहां अभिनेत्री की मां अपनी बेटी को सपोर्ट करने आई थीं। मां-बेटी की जोड़ी ने मिलकर एक डिश बनाई थी, जिसकी जजेस ने खूब तारीफ भी की थी। डिश का स्वाद लेते समय, निर्देशक और जज फराह खान ने तेजस्वी की मां से उनकी बेटी की शादी के बारे में पूछा। अपने जवाब में उन्होंने पुष्टि की कि उनकी बेटी 2025 में शादी के बंधन में बंधेगी।

ये भी पढ़ें:

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज