नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Karan Johar Partner Reveal : कौन है करण जौहर का पार्टनर? इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर किया खुलासा

जाने-माने फिल्म निर्माता और निर्दशक करण जौहर का बॉलीवुड में काफी बोलबाला है।
04:49 PM Jan 13, 2025 IST | Jyoti Patel
Karan Johar Partner Reveal

Karan Johar Partner Reveal : जाने-माने फिल्म निर्माता और निर्दशक करण जौहर का बॉलीवुड में काफी बोलबाला है। उन्होंने 'कुछ कुछ होता है', 'कभी खुशी कभी गम', 'कल हो ना हो' और 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' जैसी आइकॉनिक फिल्म दी है। करण जौहर बॉलीवुड में रोमांटिक फिल्म बनाने के लिए काफी प्रसिद्ध है। करण अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ के भी अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की जिसको लेकर चारों तरह खलबली मच गयी है। करण ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में अपने पार्टनर के बारे में बताया है, यह पोस्ट इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है।

डेटिंग लाइफ के बारे में किया ज्रिक

करण ने इस पोस्ट में अपने पार्टनर के बारे में खुलासा करते हुए बताया क, वे किस को डेट कर रहें हैं। इस पोस्ट में व्यंग करते हुए, उन्होंने लोगो पर तंज भी कसा है। उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा है, ये पार्टनर उनकी बात भी सुनता है और उनके बिल भी भरता है। करण ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'मैं इंस्टाग्राम को डेट कर रहा हूं! ये मुझे सुनता है, मेरे सपने पूरे करता है और कुछ बिल भी भर देता है! इससे प्यार क्यों न हो?'.

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं

करण जौहर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वे अक्सर अपनी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करते हैं। इतना ही नहीं आपको बता दें, करण को काफी बार भरी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा है। जिसके कारण उनको काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ा। लेकिन उनकी इस मजकिया पोस्ट ने फैंस को काफी हंसाया । कार्सन अक्सर ह्यूमर और सर्कैज्म के जरिए अपने आलोचकों और ट्रोल्स का जवाब देते हैं।

करण जौहर का करियर

अगर बात करण के करियर करि जाए, तो हाल ही में 2023 में उनकी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट हुई थी, इस फिल्म में आलिया भट्ट के साथ रणवीर सिंह भी नजर आये थे। इसके अलावा वो कई नए प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं, उनकी आने वाली फिल्मों में कार्तिक आर्यन की 'तू मेरी मैं तेरा' अगले साल रिलीज होगी। इसके अलावा अनन्या पांडे और लक्ष्य की 'चांद मेरा दिल' 2025 की एक म्यूजिकल लव स्टोरी पर आधारित है।

ये भी पढ़ें : Daku Maharaj Review : बॉक्स ऑफिस पर छाया 'डाकू महाराज' का जलवा, पहले दिन की ताबड़तोड़ कमाई

Tags :
Bollywood 2025 moviesBollywood Filmmaker HumorBollywood Filmmaker Karan JoharChand Mera DilKaran JoharKaran Johar AgeKaran Johar Dating InstagramKaran Johar Instagram PostKaran Johar Nepo Baby SweatshirtKaran Johar Net WorthKaran Johar Social MediaRocky Aur Rani Kii Prem KahaaniTu Meri Main Teraकरण जौहरकरण जौहर डेटिंग इंस्टाग्रामबॉलीवुड फिल्म निर्माता करण जौहरमनोरंजन की खबरें"

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article