• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Kanwal Aftab Private Video Leaked: इम्शा रहमान के बाद एक और पाकिस्तानी टिक-टॉकर का प्राइवेट वीडियो हुआ लीक

हाल ही में पाकिस्तान की मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर इम्शा रहमान का प्राइवेट वीडियो लीक होने से सोशल
featured-img
Kanwal Aftab Private Video Leaked

Kanwal Aftab Private Video Leaked: हाल ही में पाकिस्तान की मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर इम्शा रहमान का प्राइवेट वीडियो लीक होने से सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया था। इससे पहले भी लगातार इन्फ्लुएंसर के वीडियो लीक होने की खबरे आ रही थी। ऐसे में एक और इन्फ्लुएंसर की प्राइवेट वीडियो लीक होने का मामला सामने आया है। पाकिस्तानी इन्फ्लुएंसर कंवल आफताब इन दिनों एक नए विवाद में फंस गई है। इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है जो कि कंवल आफताब के प्राइवेट मोमेंट का वीडियो बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर ये एमएमएस तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद डिजिटल प्राइवेसी और ऑनलाइन उत्पीड़न के मामले पर एक बार फिर बहस छिड़ गई है। लगातार हो रहे वीडियो लीक के चलते पाकिस्तान के दूसरे सोशल मीडिया स्टार्स को भी चिंता में डाल दिया है, आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला

कंवल आफताब का प्राइवेट वीडियो हुआ लीक

कंवल आफताब पाकिस्तान की एक जानी-मानी इन्फ्लुएंसर है। इन दिनों वे सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। लाहौर की रहने वालीं कंवल के इंस्टाग्राम पर चार मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं और वो अपनी फैमिली लाइफ, फैशन और डेली रूटीन के कुछ पल अपने फॉलोवर्स के साथ शेयर करती हैं। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर उनका प्राइवेट वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि वीडियो में नजर आ रहीं कंवल वाकई कंवल है या नहीं, फिलहाल इसे लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है।

पहले इन इन्फ्लुएंसर के हो चुके हैं,वीडियो लीक

इससे पहले भी पाकिस्तान के कई सेलिब्रेटिज के वीडियो लीक होने का मामला सामने आ चुके हैं। इसे पहले टीवी होस्ट मथीरा खान भी एक निजी वीडियो के वायरल होने के बाद ट्रोलिंग का शिकार हुई थीं। हालांकि मथीरा ने इस वीडियो को फेक बताया था, और इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। इसी तरह पाकिस्तानी टिक टॉक स्टार इम्शा रहमान भी पिक्ज़ले कुछ दिनों से इस कारन से सुर्ख़ियों में बनी हुई है। उन्होंने इसके बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को डिएक्टिवेट कर लिए था, ताकि वो और ज्यादा मानसिक उत्पीड़न से बच सकें। अब सवाल ये उठ रहा है, कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सुरक्षा की कितनी जरूरत है और ये सवाल उठाया जा रहा है कि अब ऐसे वीडियो वाकई में सच होते हैं या फिर एआई या डीपफेक टेक्नोलॉजी द्वारा बनाए गए हैं।

ये भी पढ़ें : Maharashtra Election Result 2024: खुद को मुंबई का भाई बताने वाले इस एक्टर को मिले नोटा से भी कम वोट, सोशल मीडिया पर मिलियन में हैं फॉलोवर

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज