Kangana Ranaut: 'इमरजेंसी' के लिए कंगना को मिला खास तोहफा, भावुक एक्ट्रेस बोलीं- 'बेवजह की ट्रॉफियों से कहीं बेहतर..'
Kangana Ranaut: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। अब एक फैन ने उन्हें इस फिल्म के लिए खास तोहफा भेजा है, जिसे पाकर कंगना बेहद भावुक हो गईं और सोशल मीडिया पर अपनी खुशी ज़ाहिर की।
फैन ने भेजी कांजीवरम सिल्क साड़ी
कंगना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लेटर शेयर किया, जो जय श्री राम काउंसिल के डायरेक्टर एल.एन. नित्यानंतम की ओर से था। इस पत्र में उन्होंने 'इमरजेंसी' फिल्म की जमकर तारीफ की और कंगना को एक कांजीवरम सिल्क साड़ी उपहार स्वरूप भेजी। उन्होंने लिखा, “आपकी फिल्म 'इमरजेंसी' देखने का मौका मिला और मैं बेहद प्रभावित हुआ...भले ही कुछ हिस्सों को सेंसर किया गया हो या नरम किया गया हो, लेकिन जो दिखाया गया वो उस काले दौर की गंभीरता को बताने के लिए काफी था।”
कंगना की अदाकारी की तारीफ
पत्र में आगे लिखा गया, “मुझे पूरी श्रद्धा है कि इस भूमिका को आपसे बेहतर कोई और नहीं निभा सकता था। एक साधारण से उपहार के रूप में, कृपया मेरी ओर से यह कांजीवरम सिल्क साड़ी स्वीकार करें।” उन्होंने यह भी कहा, “आपकी निडर कहानी कहने की शैली राजनीतिक सोच को बदलने की ताकत रखती है। अगर कभी मौका मिला, तो आपसे मिलकर व्यक्तिगत रूप से धन्यवाद देना चाहूंगा।” कंगना ने इस लेटर और साड़ी की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “यह बेहद शानदार है... मुझे #Emergency बनाने के लिए एक खूबसूरत साड़ी मिली... बेवजह की ट्रॉफियों से कहीं बेहतर।”
इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आईं कंगना
फिल्म इमरजेंसी में कंगना ने देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। यह फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और 1975 से 1977 के बीच लगे आपातकाल की कहानी और उसके प्रभावों को दर्शाती है। कंगना के अलावा फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, विशाल नैयर, मिलिंद सोमन और दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक भी नजर आए।
यह भी पढ़ें: Diljit Will Smith Video: पंजाबी बीट्स पर थिरके विल स्मिथ, दिलजीत दोसांझ ने करवाया भांगड़ा
.