नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Kajol Daughter Nysa Birthday: बर्थडे पर काजोल ने बेटी बेटी न्यासा देवगन को दिया ऐसा सरप्राइज, यहां देखें फोटोज

Kajol Daughter Nysa Birthday: काजोल और अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन जिनका 20 अप्रैल को बर्थडे है। बता दें कि काजोल की बेटी न्यासा देवगन सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती है। ऐसे में वह अपने जबरदस्त लुक्स और...
11:18 AM Apr 19, 2024 IST | Anjali Soni
Kajol Daughter Nysa Birthday(photo-google)

Kajol Daughter Nysa Birthday: काजोल और अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन जिनका 20 अप्रैल को बर्थडे है। बता दें कि काजोल की बेटी न्यासा देवगन सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती है। ऐसे में वह अपने जबरदस्त लुक्स और स्टाइल को लेकर चर्चा में रहती है। एक्ट्रेस अपने दोनों बच्चों से बहुत प्यार करती है, एक्ट्रेस हर खास मोके पर अपने बच्चों के लिए स्पेशल करती है। अब कल बेटी न्यासा देवगन का बर्थडे है जिसके लिए एक्ट्रेस ने कुछ खास पोस्ट किया है।

काजोल ने दिया बेटी को सरप्राइज

काजोल ने बेटी न्यासा देवगन के बर्थडे पर उन्हें विश किया है, साथ ही एक दिन पहले ही उनके लिए जश्न भी किया। काजोल ने अपने ऑफिसियल अकाउंट पर अपनी बेटी संग फोटोज शेयर की है, जिसमें न्यासा देवगन उनकी गोद में बैठी हैं। मां-बेटी एक साथ बहुत ही प्यारी लग रही है, काजोल ने अपनी बेटी के लिए प्यारा सा पोस्ट शेयर किया, पोस्ट कर लिखा 'कल न्यासा देवगन का जन्मदिन है, लेकिन आज का दिन भी उस के लिए ही है।'

न्यासा के लिए काजोल ने शेयर की प्री-बर्थडे पोस्ट

फोटो में काजोल ने रेड कलर की ड्रेस पहनी है जिसमें वह बहुत सुन्दर लग रही है, साथ ही अपनी बेटी को उन्होंने अपनी गोद में बिठा रखा है और उसे वह बहुत प्यार कर रही है। न्यासा देवगन ने येलो कलर की ड्रेस पहनी है, दोनों एक दूसरे पर प्यार लुटा रहे हैं, फोटो शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा 'कुछ कुछ होता है' 'कल न्यासा का 21वां जन्मदिन है, लेकिन आज का दिन मेरे बी तुम्हारा ही है और वहीं ये दिन मेरे लिए भी खास है क्योंकि मैं तुम्हारी मां बनी। बेटा आप मेरी सबसे बड़ी खुशी हो और हमेशा रहोगी।'

यह भी पढ़े: बिटकॉइन स्कैम से पहले इन विवादों में फस चुके हैं राज कुंद्रा

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

Tags :
ajay devgn daughter birthdayKajol daughter NysaKajol daughter Nysa devgn birthdayKajol daughter Nysa pre-birthday postNysa devgn birthdayNysa devgn pre birthday bash

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article