नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

जॉन अब्राहम: चंद रुपए कमाने वाला मॉडल कैसे बना बॉलीवुड का सुपरस्टार

जॉन अब्राहम का सफर एक आम लड़के से बॉलीवुड के सुपरस्टार बनने तक बेहद दिलचस्प है। जानिए कैसे उन्होंने मॉडलिंग से शुरुआत की और बॉलीवुड में अपनी मेहनत और टैलेंट से एक बड़ा नाम कमाया
01:54 PM Dec 17, 2024 IST | Vibhav Shukla

john abraham birthday: जॉन अब्राहम। ये नाम आज किसी पहचान का मोहताज नहीं है। ‘धूम’ से लेकर ‘पठान’ तक हर फिल्म में अपनी छाप छोड़ चुके जॉन आज एक बड़े स्टार हैं। लेकिन ये सफर आसान नहीं था। आज के बॉलीवुड के इस बड़े एक्टर का सफर बहुत ही दिलचस्प है। जॉन अब्राहम का बॉलीवुड में आने का तरीका बाकी सब से थोड़ा अलग था। वो न सिर्फ एक बेहतरीन एक्टर हैं, बल्कि एक अच्छे बिजनेसमैन भी हैं। जॉन के बारे में कुछ खास बातें जो शायद आप नहीं जानते होंगे, वो हम आपको बताएंगे।

नौकरी छोड़ मॉडल बनने का फैसला

जॉन अब्राहम का जन्म एक मिडल क्लास परिवार में हुआ था। उनका सपना कभी फिल्मों का हिस्सा बनने का नहीं था। शुरू में उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की। इकोनॉमिक्स में बैचलर डिग्री हासिल करने के बाद जॉन ने नारसी मोंजी इंस्टीट्यूट से MBA किया। इसके बाद जॉन ने मीडिया प्लानर के तौर पर कई सालों तक काम किया।

लेकिन फिर एक दिन उनके बॉस ने उन्हें एक सलाह दी, जो जॉन की जिंदगी बदलने वाली थी। बॉस ने कहा कि उनके पास अच्छा बॉडी स्ट्रक्चर है और उन्हें मॉडलिंग में ट्राई करना चाहिए। बस फिर क्या था, जॉन ने नौकरी छोड़ दी और मॉडल बनने का फैसला किया। उन्होंने ‘ग्लैडरैग्स सुपरमॉडल ऑफ द ईयर’ कंपटीशन में हिस्सा लिया और उसे जीत लिया। जॉन का नाम अब मॉडलिंग इंडस्ट्री में तेजी से फैलने लगा था। इसके बाद इंटरनेशनल लेवल पर भी उन्होंने मॉडलिंग की और सेकंड पोजीशन हासिल की।

पंकज उधास के गाने से मिली पहचान

जॉन की पहचान भारत में तब बननी शुरू हुई, जब पंजाबी सिंगर जैज़ी-बी ने उन्हें अपने म्यूजिक वीडियो ‘सूरमा’ में कास्ट किया। इसके बाद उन्हें पंकज उधास के गाने ‘चुपके चुपके’ में भी नजर आए। यही वो पल था जब जॉन ने बॉलीवुड में कदम रखने के लिए खुद को तैयार किया।

अब जब जॉन को फिल्मों के ऑफर मिलने लगे, तो वह किसी भी छोटे रोल से संतुष्ट होने वाले नहीं थे। एक बार करण जौहर ने उन्हें अपनी फिल्म ‘कभी खुशी कभी ग़म’ में कास्ट करने का सोचा था। जॉन को एक छोटा सा रोल, करीना कपूर के दोस्त रॉबी का दिया गया था। लेकिन जॉन ने इसे रिजेक्ट कर दिया। उनका कहना था कि वह छोटे रोल में काम नहीं करना चाहते थे। जॉन को बड़ी फिल्मों में ही काम करना था।

'जिस्म' से शुरू हुआ करियर, फिर मचाया ‘धूम’

इसके बाद जॉन ने एक्टिंग सीखने के लिए एक कोर्स किया और फिर महेश भट्ट की फिल्म ‘जिस्म’ से बॉलीवुड में कदम रखा। फिल्म में उनके बोल्ड सीन को काफी सराहा गया और उन्हें बेस्ट डेब्यू (मेल) का फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला। इसके बाद जॉन को ‘धूम’ जैसी बड़ी फिल्म मिली, जिसने उन्हें एक बड़े स्टार के तौर पर स्थापित कर दिया। 'धूम' में जॉन का किरदार लोगों को इतना पसंद आया कि वह कमर्शियल सिनेमा के भी बड़े सितारे बन गए।

‘वॉटर’ ने दी इंटरनेशनल पहचान

लेकिन जॉन का सफर सिर्फ बॉलीवुड तक सीमित नहीं रहा। उन्होंने दीपा मेहता की फिल्म ‘वॉटर’ में भी काम किया, जो एक अंतरराष्ट्रीय फिल्म थी। यह फिल्म भारत में ब्रिटिश राज के दौरान महिलाओं के हालात पर आधारित थी। 'वॉटर' को कनाडा से ऑस्कर में भेजा गया था, और फिल्म नॉमिनेट भी हुई थी। हालांकि, ऑस्कर नहीं मिला, लेकिन जॉन ने साबित कर दिया कि वह सिर्फ एक्शन और मसाला फिल्मों तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि वे कंटेंट आधारित फिल्मों में भी शानदार अभिनय कर सकते हैं।

अक्षय की छोड़ी हुई फिल्म ने बदला सबकुछ

आपको शायद यह जानकर थोड़ा अचंभा हो कि जॉन की फिल्म 'वॉटर' पहले अक्षय कुमार के साथ बनने वाली थी। लेकिन जब फिल्म विवादों में फंस गई और बंद हो गई, तो यह प्रोजेक्ट जॉन के पास आ गया। और जॉन की किस्‍मत बदली। इस फिल्म ने उन्हें एक नए दर्शक वर्ग में पहचान दिलाई और साथ ही उनकी एक्टिंग को भी सराहा गया।

जॉन अब्राहम ने न केवल एक्टर के तौर पर खुद को साबित किया, बल्कि फिल्म प्रोड्यूसर और बिजनेस में भी उनका नाम बहुत ही ऊंचा है। उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया, जिनमें ‘पठान’, ‘फोर्स’, ‘सत्यमेव जयते’, ‘विक्रीति’ और ‘काबिल’ जैसी फिल्में शामिल हैं। आज वह सिर्फ बॉलीवुड के एक एक्टर नहीं, बल्कि एक आइकन बन चुके हैं।

ये भी पढ़ें- 

Tags :
actorBollywoodCareer journeyDhoomfilm industryFilmfare AwardJohn AbrahamModelPathaansuccess storywaterजॉन अब्राहम करियरजॉन अब्राहम की कहानीजॉन अब्राहम फिल्मेंजॉन अब्राहम मॉडलिंगफिल्म उद्योगबॉलीवुड अभिनेताबॉलीवुड अभिनेता जॉनबॉलीवुड में सफलताबॉलीवुड स्टार

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article