नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Jhanak: नवजात शिशु को रंग लगाने पर भड़के लोग, शो के मेकर्स के खिलाफ की एक्शन लेने की मांग

हाल ही में, टीवी शो 'झनक' का एक वीडियो सामने आया, जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए। आइए आपको पूरा मामला बताते हैं।
06:05 PM Mar 06, 2025 IST | Pooja

Jhanak Mekers Trolled: 'स्टार प्लस' का टीवी शो 'झनक' इस समय काफी सुर्खियों में बना हुआ है। दरअसल, हिबा नवाब और कृशाल आहूजा स्टारर शो में चल रहे जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न्स दर्शकों को काफी पसंद आ रहे हैं। हाल ही में, शो का एक बीटीएस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, जो तुरंत वायरल हो गया। इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने शो के मेकर्स को फटकार लगाई है। आइए आपको बताते हैं कि आखिर क्या है पूरा माजरा।

'झनक' के वायरल बीटीएस वीडियो पर मचा हंगामा

दरअसल, हाल ही में इंटरनेट पर 'झनक' का एक बीटीएस (पर्दे के पीछे) वीडियो शेयर किया गया, जिसमें शो के किरदार अर्शी का डिलीवरी सीन शूट हो रहा है। वीडियो में नवजात शिशु को लाल रंग लगाते देखा जा सकता है, जिससे दर्शकों को डिलीवरी रियल लगे। हालांकि, जैसे ही वीडियो सामने आया, लोग भड़क गए और नवजात बच्चे को रंग लगाने के लिए मेकर्स को खूब लताड़ लगाई।

नवजात शिशु को लाल रंग लगाने से भड़के यूजर्स

जहां कई लोगों का मानना है कि सीन में इस्तेमाल किया गया बच्चा रियल नहीं था, बल्कि वह एक डॉल थी। वहीं कुछ लोग बच्चे को असली बच्चा बता रहे हैं। जैसे ही मेकर्स को इसकी भनक लगी, उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें क्रू के हाथों में डॉल को देखा जा सकता है। हालांकि, बाद में इस वीडियो को भी डिलीट कर दिया गया।

 

सोशल मीडिया यूजर्स ने 'झनक' के मेकर्स पर की कार्रवाई की मांग

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर बहुत हंगामा मचा हुआ है। इतना ही नहीं, इसकी वजह से लोग मेकर्स के खिलाफ कानूनी कारवाई की मांग कर रहे हैं। इतने हंगामे के बावजूद अभी तक इस बारे में मेकर्स का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। अब, मेकर्स इस पर क्या सफाई देते हैं, यह तो वक्त ही बताएगा।

खैर, शो की बात करें तो आने वाले एपिसोड्स में देखा जाएगा कि अर्शी एक बेटी को जन्म देगी, लेकिन खून ज्यादा बह जाने की वजह से उसकी जान खतरे में पड़ जाएगी। ऐसे में झनक अपनी बहन अर्शी की मदद के लिए आगे आएगी और उसे अपना खून देगी।

यह भी पढ़ें:

Tags :
Hiba NawabJhanakJhanak BTS VideoJhanak Makers TrolledKrushal Ahujaकृशाल अहूजाझनकहिबा नवाब

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article