• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Jawaan : फिल्म जवान के दूसरे गाने का वीडियो हुआ लीक, फैरी पर डांस करते हुए नजर आए शाहरुख और नयनतारा

शाहरुख खान की फिल्म का फैंस को बेस्रबी से इंतजार रहता है। फिल्म पठान से बॉलीवुड में दमदार कमबैक करने वाले एक बार फिर अपनी आगामी फिल्म 'जवान’ में नजर आने वाले है। फिल्म जवान के ट्रेलर और हाल ही...
featured-img
Jawan Movie second song video leaked Shah Rukh and Nayantara were seen dancing on a fairy

शाहरुख खान की फिल्म का फैंस को बेस्रबी से इंतजार रहता है। फिल्म पठान से बॉलीवुड में दमदार कमबैक करने वाले एक बार फिर अपनी आगामी फिल्म 'जवान’ में नजर आने वाले है। फिल्म जवान के ट्रेलर और हाल ही रिलीज हुए गाने जिंदा बंदा हो को फैंस का बेहिसाब प्यार मिल रहा है। अब फिल्म जवान का दूसरा गाना ‘दिल तेरे संग जोड़ियां’ का वीडियो लीक हो गया है। वीडियो में शाहरुख एक बार फिर अपने को-एक्टर के साथ बाहें फैलाकर डांस और रोमांस करते हुए नजर आ रहे है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर जवान के दूसरे गाने ‘दिल तेरे संग जोड़ियां’ का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शाहरुख खान के साथ नयनतारा नजर आ रही हैं। बीच समंदर में फैरी पर शाहरुख बाहें फैलाए नयनतारा से साथ रोमांस कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस गाने को इसी महीने रिलीज किया जाएगा। गाने को अरिजीत सिंह और शिल्पा राव ने आवाज दी है और फराह खान ने कोरियोग्राफ किया है।


7 सितंबर को सिनेमाघरों में होगी रिलीज
जवान का दिल तेरे संग जोड़ियां गाना शाहरुख खान का रोमांटिक ट्रेक होगा। वैसे शाहरुख के रोमांटिक गाने काफी पसंद किए जाते हैं। गाने में किंग खान और नयनतारा का लुक भी बेहद अट्रैक्टिव होगा। माना जा रहा है कि ये गाना जिंदा बंदा की तरह ही चार्टबस्टर साबित होगा। अब जवान के अगले गाने ‘दिल तेरे संग जोड़ियां’ को लेकर फैंस एक्साइडेट हैं। आपको बता दें शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ 7 सितंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म में पहली बार शाहरुख और नयनतारा की जोड़ी नजर आएगी। जवान में साउथ के कई दिग्गज एक्टर भी नजर आएंगे। फिल्म में वियज सेतुपति, रिद्धी डोगरा और सुनील ग्रोवर भी नजर आएंगे। अब देखना होगा कि पर्दे पर डायरेक्टर एटली कुमार और शाहरुख खान की जोड़ी क्या कमाल दिखा पाती है।


OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज