नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

'जाट' ने बनाया 'गदर 2' जैसा माहौल, ट्रक और ट्रैक्टर पर बैठकर फिल्म देखने पहुंचे सनी देओल के फैंस

हाल ही में, सोशल मीडिया पर कुछ वीडियोज आए हैं, जिनमें सनी देओल के फैंस 'जाट' फिल्म देखने ट्रक और ट्रैक्टर पर जाते दिख रहे हैं।
04:33 PM Apr 11, 2025 IST | Pooja

सनी देओल हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर अभिनेता हैं, जिन्हें एक्शन फिल्मों के लिए जाना जाता है। उनकी फिल्म 'गदर 2' ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी, जिसने एक बार फिर सनी देओल के करियर को पीक पर पहुंचा दिया था। अब, उनकी फिल्म 'जाट' को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। हाल ही में, सोशल मीडिया पर कुछ वीडियोज सामने आए हैं, जिनमें फैंस ट्रैक्टर ट्रॉली पर बैठकर 'जाट' फिल्म देखने जा रहे हैं।

ट्रैक्टर ट्रॉली पर 'जाट' देखने पहुंचे सनी के फैंस

बता दें कि जाट फिल्म के रिलीज होने के एक दिन बाद सोशल मीडिया पर कुछ वीडियोज सामने आए हैं, जिनमें सनी देओल के फैंस ट्रक और ट्रैक्टर पर बैठकर जाट फिल्म देखने के लिए सिनेमाघर पहुंचे। उनके ट्रक और ट्रैक्टर पर फिल्म के पोस्टर लगे हुए थे। इतना ही नहीं, सभी फैंस लाउड म्यूजिक पर डांस करते हुए भी नजर आ रहे थे। इस दौरान वे काफी एक्साइटेड नजर आएं।

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।

वैसे, ऐसा पहली बार नहीं है, जब सनी देओल के फैंस के बीच ऐसा क्रेज देखने को मिला हो। इससे पहले, जब 2023 में सनी देओल की फिल्म गदर 2 रिलीज हुई थी, तब भी फैंस में ऐसा ही जुनून देखने को मिला था। सनी के फैंस ट्रक और ट्रैक्टर से थिएटर की ओर जाते हुए नजर आए थे।

'जाट' को मिल रहा दर्शकों का बेशुमार प्यार

फिल्म 'जाट' की बात करें, तो इसमें सनी देओल एक बार फिर एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं। उनके जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस दर्शकों को काफी पसंद आ रहे हैं। रणदीप हुड्डा फिल्म में मेन विलेन हैं। उनके अलावा, सैयामी खेर, जगपति बाबू और रम्या कृष्णन जैसे स्टार्स फिल्म में अहम भूमिका में हैं।

ये भी पढ़ें:

Tags :
gadarGadar 2jaatjaat collectionRandeep Hoodasunny deolsunny deol latest filmजाटजाट कलेक्शनसनी देओलसनी देओल लेटेस्ट फिल्म

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article