Jaat Social Media Review: सनी देओल की 'जाट' देख क्रेजी हुए फैंस, बोले-'फुल पैसा वसूल है मूवी'
बॉलीवुड के सुपरस्टार सनी देओल और रणदीप हुड्डा स्टारर फिल्म 'जाट' 10 अप्रैल 2025 को रिलीज हो गई है। रिलीज होते ही फिल्म का पहला रिव्यू भी आ गया है। गोपीचंद मालिनेनी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में दर्शकों को खूब एक्शन और ड्रामा मिलने वाला है, जो अमूमन साउथ फिल्मों में देखने को मिलता है।
'जाट' फिल्म देख क्रेजी हुए फैंस
सनी देओल अपने धमाकेदार एक्शन के लिए जाने जाते हैं और 'जाट' में भी वह एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं। दर्शकों को उनका यह अंदाज बेहद पसंद आ रहा है। वहीं, फिल्म में विलेन बने रणदीप हुड्डा भी उन्हें कड़ी टक्कर देते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म के रिलीज होते ही इसका फर्स्ट सोशल मीडिया रिव्यू सामने आ गया है, जो काफी अच्छा है। फिल्म को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, ''सनी देओल की हमेशा की तरह शानदार परफॉर्मेंस।'' वहीं दूसरे नेटिजन ने लिखा, ''मस्ट वॉच फिल्म।'' एक अन्य यूजर ने अपने कमेंट में लिखा, ''पुष्पा, एनिमल का रिकॉर्ड तोड़ देगा 'जाट', सुपरहिट फिल्म है।'' वहीं, कुछ ने इस फिल्म को फुल पैसा वसूल बताया।
#Jaat Must watch movie ..Pure mass 💪#JaatReview #jaattrailer #jaatmovie #JAATonApril10th #Jaatcollection #Jaat #SunnyDeol #RandeepHooda #vinitkumarsingh #Gopichand #UrvashiRautela pic.twitter.com/DNVBco8nqW
— टिंगल कांटी (@Tingalkanti) April 10, 2025
Sorry Bol, #JAAT #SunnyDeol sir 👏👏👏 fantastic performance like always @iamsunnydeol ❤️ pic.twitter.com/nwdsp9Bubz
— Dr. Sandeep Dangi (@Sandeep84301587) April 9, 2025
#jaat #jaatreview #jaatfirstreview #jaatusaeeview #jaatoverseasereview #jaatsunnydeol #jaatpublicreview pic.twitter.com/un6omFI5XX
— Baap of movies (@baapofmovies) April 9, 2025
#Jaat #JaatReview
Blockbuster...#SunnyDeol pic.twitter.com/OAORi8Mx3u— Only Indian (@RoopBobby) April 9, 2025
#JaatReview #Jaat #BookMyShow
Bumper open 👐👐👐🔥🔥🔥 pic.twitter.com/p0PlCD7iO2— Deba King Official (@jio_debu) April 10, 2025
'जाट' फिल्म के बारे में
'जाट' फिल्म के बारे में बात करें, तो इसमें सनी देओल, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, राम्या कृष्णन और जगपति बाबू मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म 100 करोड़ के बजट में बनाई गई है। अगर इसके क्रेज पर गौर किया जाए, तो रिपोर्ट्स के मुताबिक यह 10 12 करोड़ की ओपनिंग करेगी। फिल्म की शूटिंग हैदराबाद, बापटला और विशाखापट्टनम में की गई है।
रणदीप हुड्डा ने सनी के संघर्षों पर की थी बात
बता दें कि सनी देओल कई सालों से फिर से धमाकेदार वापसी करने की तलाश में थे, जो 'गदर 2' के साथ पूरी हुई। इस बारे में रणदीप कहते हैं, "वो (सनी) कहते हैं कि 'गदर' ने मेरी दुकान बंद कर दी थी, 'गदर 2' ने फिर चला दी... उनके साथ क्या हुआ होगा इन बीस सालों में मैं इमेजिन नहीं कर सकता। उन्होंने जिस गरिमा और धैर्य से वह समय काटा है, वह अपने आप में एक प्रेरणा है, क्योंकि कलाकारों के साथ ऐसा होता रहता है।"
ये भी पढ़ें:
.