नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Jaana Samjha Karo Song Out: रिलीज़ हुआ 'भूल भुलैया 3' का नया गाना, तृप्ति डिमरी के साथ दिखी रूह बाबा की रोमांटिक केमिस्ट्री

'भूल भुलैया 3' जल्द ही दिवाली पर रिलीज होने जा रही है अब फिल्म का नया गाना 'जाना समझो ना' रिलीज हो गया है। यह गाना कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी की रोमांटिक केमिस्ट्री को दर्शाता है।
07:41 AM Oct 23, 2024 IST | Anjali Soni

Jaana Samjha Karo Song Out: फिल्म 'भूल भुलैया 3' के रिलीज़ का सभी फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, ये फिल्म जल्द ही दिवाली के खास अवसर पर रिलीज़ होगी। 'भूल भुलैया 3' के ट्रेलर रिलीज़ के बाद फैंस बहुत ज्यादा एक्साइटेड हो गए है। इसके साथ ही फिल्म के ट्रेलर का फैंस ने बहुत अच्छा रेस्पोंस दिया, 'मुंजया' और 'स्त्री' के बाद ये साल की तीसरी सबसे बड़ी हॉरर-कॉमेडी फिल्म होने वाली है। हाल ही में फिल्म का नया सॉन्ग रिलीज़ हो गया है।

'जाना समझो न' ने उड़ाएं फैंस के होश

'भूल भुलैया 3' का नया गाना 'जाना समझो न' बहुत ही जबरदस्त रोमांटिक सॉन्ग है। सॉन्ग में कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी का जबरदस्त बॉन्ड देखने को मिल रहा है, दोनों एक दूसरे में खोए हुए नजर आ रहे हैं। नया सॉन्ग दिल खुश करने वाला गाना है, ये गाना तुलसी कुमार और आदित्य रिखारी ने गाया है। इसके साथ ही गाने के बोल आदित्य रिखारी ने लिखे हैं।

रूह बाबा और मंजुलिका की होगी लड़ाई

ट्रेलर में रूह बाबा और मंजुलिका के बीच टक्कर की लड़ाई होते नजर आ रही हैं। कमाल के विजुअल्स और एक दिलचस्प कहानी के साथ ये फिल्म आने वाली हैं। इस फिल्म के साथ आपकी दिवाली यादगार बनने वाली हैं, रूह बाबा के मजेदार ड्रामे और मंजुलिका की डरावनी एक्टिंग आपको हैरान करने वाली हैं। फिल्म का ट्रेलर बेहद जबरदस्त है।

इस दिन रिलीज़ होगी फिल्म

बता दें कि फिल्म में कार्तिक आर्यन फिर से रूह बाबा का रोल निभाते हुए नजर आएंगे। इस बार फिल्म में तृप्ति भी एक्टर के साथ नजर आने वाली हैं, ओरिजिनल मंजुलिका यानी विद्या बालन और माधुरी दीक्षित भी नजर आएंगी। फिल्में कॉमेडी के साथ-साथ रोमांस भी देखने को मिलने वाला है, यह फिल्म बॉलीवुड की पसंदीदा हॉरर-कॉमेडी फिल्म में से एक होने वाली हैं। फिल्म इस दिवाली 1 नवंबर 2024 को रिलीज हो रही है।

Tags :
"कार्तिक आर्यन""भूल भुलैया 3Bhool Bhulaiyaa 3 new songBhool Bhulaiyaa 3"jaana Samjha karojaana Samjha karo releasedkartik aaryan tripti dimrikartik aaryan tripti dimri song jaana Samjha karoजाना समझा करोतृप्ति डिमरी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article