नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

विवेक अग्निहोत्री ने 'द दिल्ली फाइल्स' का शूटिंग वीडियो शेयर करके हिंदू नरसंहार पर किया बड़ा दावा

निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म 'दिल्ली फाइल्स' में हिंदू नरसंहार के पीछे की कहानी पेश करने का दावा किया है।
09:06 PM Dec 30, 2024 IST | Shiwani Singh

'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म के साथ मनोरंजन जगत के साथ-साथ रियल लाइफ में सनसनी मचाने वाले बॉलीवुड डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री अब एक और फिल्म ' दिल्ली फाइल्स' लेकर आ रहे हैं। इसमें उन्होंने हिंदू नरसंहार के पीछे की कहानी पेश करने का दावा किया है। इन दिनों इस फिल्म की शूटिंग चल रही है। फिल्म की शूटिंग का बीटीएस (बिहाइंड द सीन) वीडियो सोशल मीडिया हेंडल पर उन्होंने शेयर किया है।

हिंदू नरसंहार की सच्चाई का दावा

इस वीडियो को साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'हर फ्रेम, हर कहानी, डिटेल - हिंदू नरसंहार की अनकही सच्चाई को बताने और आपके सामने रखने के लिए दिन-रात काम करने वाली हमारी टीम के जुनून, समर्पण और अथक प्रयास के साथ तैयार किया गया।' इंस्टाग्राम पर शेयर की गई वीडियो के कैप्शन में आगे उन्होंने लिखा- 'दिल्ली फाइल्स' एक फिल्म से कहीं बढ़कर है। यह खामोश लोगों को आवाज देने का मिशन है। वीडियो में फिल्म के सेट की झलक है, जिसमें निर्देशक अपनी टीम के साथ शिद्दत के साथ काम करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

 

15 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म

जहां तक फिल्म की रिलीज डेट का सवाल है, तो यह फिल्म अगले साल यानी 15 अगस्त 2025 में रिलीज होगी। इस बात की जानकारी भी डायरेक्टर ने अपने सोशल मीडिया पर दी है।फिल्म के निर्माता पल्लवी जोशी और अभिषेक अग्रवाल हैं और इसे तेज नारायण अग्रवाल और आई एम बुद्धा प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया जा रहा है।

'द कश्मीर फाइल्स' से चर्चा में आए थे विवेक अग्निहोत्री

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' काफी चर्चा और विवादों में रही थी। फिल्म में कश्मीरी पंडितों के नरसंहार को दिखाया गया था। रिलीज के बाद फिल्म पर खूब हंगामा मचा था। लोग दो मतों में बंट गए थे। हालांकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी।

क्राइम थ्रिलर से करियर की शुरुआत

विवेक अग्निहोत्री ने क्राइम थ्रिलर 'चॉकलेट' (2005) के साथ अपने निर्देशन करियर की शुरुआत की थी। उसके बाद उन्होंने कई फिल्मों का निर्देशन किया है। हालांकि उनकी ज्यादातर फिल्में विफल रहीं। 2022 में द कश्मीर फाइल्स के साथ वो चर्चा में आए और उसके बाद ज्वलंत मुद्दों पर फिल्में बनाने लगे।

ये भी पढ़ेंः

Tags :
bollywood director vivek Agnihotridelhi files release dateentertainment newshind first newsHindu genocidemovie Delhi Filesnew movie releaseshooting videothe delhi files bts videothe delhi files director vivek agnihotrithe kashkir files controversyफिल्म द दिल्ली फाइल्सविवेक अग्निहोत्री

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article