नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

तारा सुतारिया को मिला नया प्यार? आदर जैन से ब्रेकअप के बाद बादशाह संग उड़ीं डेटिंग रूमर्स

इस समय ऐसी अफवाहें हैं कि एक्ट्रेस तारा सुतारिया और सिंगर-रैपर बादशाह डेट कर रहे हैं। आइए आपको विस्तार से बताते हैं।
09:17 AM Apr 18, 2025 IST | Pooja

बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया अपनी फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। आदर जैन संग सालों तक रिश्ते में रहने के बाद 2023 में उनका ब्रेकअप हो गया था, जो उनके फैंस के लिए भी काफी शॉकिंग था। दरअसल, दोनों अक्सर एक-दूसरे के बर्थडे पर प्यार भरी पोस्ट शेयर किया करते थे। तारा कई बार आदर के साथ उनके फैमिली फंक्शन्स में भी शामिल हुई थीं। ऐसे में उनका ब्रेकअप काफी शॉकिंग था। खैर, अब जहां आदर जैन शादी कर चुके हैं, वहीं तारा की लाइफ में भी शायद प्यार की एंट्री हो चुकी है।

तारा सुतारिया और बादशाह के अफेयर की अफवाहें

दरअसल, ऐसी अफवाहें चल रही हैं कि तारा सुतारिया सिंगर-रैपर बादशाह को डेट कर रही हैं। इन अफावाहों को और हवा तब मिली, जब शिल्पा शेट्टी ने एक रियलिटी शो में तारा और बादशाह के रिश्ते को लेकर एक हिंट दिया। उन्होंने तारा का नाम लेकर बादशाह को चिढ़ाया, जिसके बाद सिंगर ब्लश करते हुए दिखे थे।

शिल्पा शेट्टी ने दिया तारा व बादशाह के अफेयर का हिंट

दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी इंडियन आइडल 15 में पहुंची थीं, जहां उन्होंने तारा का जिक्र किया, जिस पर बादशाह शरमाते हुए नजर आए। शिल्पा ने कहा था, "बादशाह मैंने सुना है कि दिन में भी तारे देख रहे हैं आप... तारा देख रहे हैं आप। अरे, 90 के दशक का दौर हम लोग सेलिब्रेट कर रहे हैं, एक गाना याद आया मुझे खास तौर पर सिर्फ आप के लिए... 'टन टना टन टन टन टन टन तारा, चलती है क्या 9 से 12?' यही गाना गा रहे हैं ना आप, तुम लाल क्यों हो गए हो?" शिल्पा की इन बातों को सुनकर बादशाह ब्लश करते हुए नजर आए थे। इसके बाद से उनके अफेयर की अफवाहें तेजी से फैलनी लगीं।

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।

तारा सुतारिया का करियर

तारा सुतारिया के करियर की बात करें, तो उन्होंने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से अपने करियर की शुरुआत की थी। फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था। इसके बाद वह 'मरजावां', 'हीरोपंती 2' और 'एक विलेन रिटर्न्स' जैसी फिल्मों में नजर आईं।

ये भी पढ़ें:

Tags :
Aadar JainBadshahTara SutariaTara Sutaria dating rumoursआदर जैनतारा सुतारियातारा सुतारिया डेटिंग रूमर्सबादशाह

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article