तारा सुतारिया को मिला नया प्यार? आदर जैन से ब्रेकअप के बाद बादशाह संग उड़ीं डेटिंग रूमर्स
बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया अपनी फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। आदर जैन संग सालों तक रिश्ते में रहने के बाद 2023 में उनका ब्रेकअप हो गया था, जो उनके फैंस के लिए भी काफी शॉकिंग था। दरअसल, दोनों अक्सर एक-दूसरे के बर्थडे पर प्यार भरी पोस्ट शेयर किया करते थे। तारा कई बार आदर के साथ उनके फैमिली फंक्शन्स में भी शामिल हुई थीं। ऐसे में उनका ब्रेकअप काफी शॉकिंग था। खैर, अब जहां आदर जैन शादी कर चुके हैं, वहीं तारा की लाइफ में भी शायद प्यार की एंट्री हो चुकी है।
तारा सुतारिया और बादशाह के अफेयर की अफवाहें
दरअसल, ऐसी अफवाहें चल रही हैं कि तारा सुतारिया सिंगर-रैपर बादशाह को डेट कर रही हैं। इन अफावाहों को और हवा तब मिली, जब शिल्पा शेट्टी ने एक रियलिटी शो में तारा और बादशाह के रिश्ते को लेकर एक हिंट दिया। उन्होंने तारा का नाम लेकर बादशाह को चिढ़ाया, जिसके बाद सिंगर ब्लश करते हुए दिखे थे।
शिल्पा शेट्टी ने दिया तारा व बादशाह के अफेयर का हिंट
दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी इंडियन आइडल 15 में पहुंची थीं, जहां उन्होंने तारा का जिक्र किया, जिस पर बादशाह शरमाते हुए नजर आए। शिल्पा ने कहा था, "बादशाह मैंने सुना है कि दिन में भी तारे देख रहे हैं आप... तारा देख रहे हैं आप। अरे, 90 के दशक का दौर हम लोग सेलिब्रेट कर रहे हैं, एक गाना याद आया मुझे खास तौर पर सिर्फ आप के लिए... 'टन टना टन टन टन टन टन तारा, चलती है क्या 9 से 12?' यही गाना गा रहे हैं ना आप, तुम लाल क्यों हो गए हो?" शिल्पा की इन बातों को सुनकर बादशाह ब्लश करते हुए नजर आए थे। इसके बाद से उनके अफेयर की अफवाहें तेजी से फैलनी लगीं।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
तारा सुतारिया का करियर
तारा सुतारिया के करियर की बात करें, तो उन्होंने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से अपने करियर की शुरुआत की थी। फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था। इसके बाद वह 'मरजावां', 'हीरोपंती 2' और 'एक विलेन रिटर्न्स' जैसी फिल्मों में नजर आईं।
ये भी पढ़ें: