नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

IIFA 2025 में छाए 'पंचायत' के सचिव जी, कृति सेनन-विक्रांत मैसी ने भी जीता अवॉर्ड, देखें पूरी लिस्ट

जयपुर में आयोजित IIFA 'शोभा डिजिटल रियल्टी अवॉर्ड्स' में 'पंचायत' सीरीज का दबदबा रहा, जिसके लिए जितेंद्र कुमार ने भी अवॉर्ड जीता।
10:16 AM Mar 09, 2025 IST | Pooja

IIFA Winners Full List 2025: राजस्थान के 'पिंक सिटी' यानी जयपुर में 8 मार्च से फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर अवॉर्ड्स 'IIFA 2025' का जश्न शुरू हो गया है। पहला दिन डिजिटल दुनिया में दर्शकों का दिल जीतने वाले कलाकारों के नाम रहा। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कमाल का काम करने वाले स्टार्स के लिए होस्ट किए गए इस सेगमेंट को 'शोभा डिजिटल रियल्टी अवॉर्ड्स' का नाम दिया गया। पहले दिन पॉपुलर सीरीज 'पंचायत' का दबदबा रहा, जिसमें सचिव जी का किरदार निभाने वाले जितेंद्र कुमार को बेस्ट एक्टर (सीरीज) का अवॉर्ड मिला, वहीं फिल्म 'दो पत्ती' के लिए कृति सेनन ने बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब अपने नाम किया।

IIFA 2025 में शामिल होंगे ये सितारें

बता दें कि दूसरे दिन यानी कि 9 मार्च को पर्दे पर रिलीज होने वाली फिल्मों के लिए अवॉर्ड दिए जाएंगे। इस फंक्शन के लिए बॉलीवुड के मशहूर सितारे, जैसे- शाहरुख खान, करण जौहर, माधुरी दीक्षित, शाहिद कपूर, करीना कपूर खान और कार्तिक आर्यन जैसे स्टार्स जयपुर में मौजूद हैं।

फिलहाल, हम आपको जितेंद्र कुमार और कृति सेनेन के अलावा, उन विनर्स के बारे में बता देते हैं, जिन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बढ़िया काम करने के लिए अवॉर्ड अपने नाम किए हैं। तो ये रही विनर्स की पूरी लिस्ट-

IIFA 2025 ओटीटी अवॉर्ड्स विनर्स लिस्ट

बेस्ट सीरीज- पंचायत 3
बेस्ट ओरिजिनल सीरीज- कोटा फैक्ट्री सीजन 3
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री सीरीज- यो यो हनी सिंह 'फेमस'
बेस्ट नॉन स्क्रिप्टेड सीरीज- फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स
बेस्ट डायरेक्टर (सीरीज)- दीपक कुमार मिश्रा (पंचायत 3)
बेस्ट एक्टर (सीरीज)- जितेंद्र कुमार (पंचायत 3)
बेस्ट एक्ट्रेस (सीरीज)-श्रेया चौधरी (बैंडिश बंडित 2)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (सीरीज) - फैसल मलिक (पंचायत 3)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस (सीरीज)- संजीदा शेख (हीरामंडी: द डायमंड बाजार)
बेस्ट फिल्म- अमर सिंह चमकीला
बेस्ट ओरिजिनल फिल्म- दो पत्ती
बेस्ट डायरेक्टर (फिल्म)- इम्तियाज अली (अमर सिंह चमकीला)
बेस्ट एक्टर (फिल्म) - विक्रांत मैसी (सेक्टर 36)
बेस्ट एक्ट्रेस (फिल्म) - कृति सेनन (दो पत्ती)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (फिल्म)- दीपक डोबरियाल
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस (फिल्म)- अनुप्रिया गोयंका (बर्लिन)

'पंचायत' सीरीज की कहानी

बता दें कि 'पंचायत' सीरीज की कहानी दर्शकों को काफी पसंद आई थी। सीरीज के तीन सीजन आ चुके हैं। इसकी कहानी की बात करें, तो यह एक इंजीनियरिंग ग्रैजुएट लड़के अभिषेक त्रिपाठी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एमबीए करके एक अच्छा पैकेज पाकर सैटल होना चाहता है। हालांकि, ऐसा न होने पर वह उत्तर प्रदेश के एक गांव में पंचायत ऑफिस में सचिव की नौकरी करता है। इस दौरान उसे क्या-क्या परेशानी होती है। इसी के ऊपर पूरी सीरीज का ताना-बाना बुना गया है। गांव की सिंपल सी कहानी दर्शकों का दिल जितने में कामयाब रही है।

यह भी पढ़ें:

Tags :
Iifa 2025 Sobha realty digital awardsIIFA AwardsIIFA Awards 2025IIFA Winners Full List 2025IIFA Winners ListJaipurJitendra KumarKriti sanonकृति सेननजितेंद्र कुमारपंचायतशोभा डिजिटल रियल्टी अवॉर्ड्स

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article