नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

राकेश रोशन ने किया खुलासा, हकलाने से परेशान होकर ऋतिक रोशन ने खुद को बाथरूम में कर लिया था लॉक

अपने एक हालिया इंटरव्यू में फिल्ममेकर राकेश रोशन ने खुलासा किया कि उनके बेटे ऋतिक रोशन ने हकलाने की वजह से खुद को बाथरूम में बंद कर लिया था।
03:30 PM Mar 19, 2025 IST | Pooja

Hrithik Roshan's stammering issue: ऋतिक रोशन हिंदी सिनेमा के टॉप एक्टर्स में से एक हैं, जिन्हें किसी खास परिचय की जरूरत नहीं है। उनके डैशिंग लुक की वजह से उन्हें 'ग्रीक गॉड' भी कहा जाता है। एक्टिंग के साथ-साथ ऋतिक अपने शानदार डांस मूव्स के लिए भी जाने जाते हैं। वह अपनी फ़िल्म 'कहो ना...प्यार है', 'वॉर', 'कृष' और 'धूम 2' में अपनी एक्टिंग का लोह मनवा चुके हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्मो में आने से पहले ऋतिक हकलाने की समस्या से परेशान थे, जिसकी वजह से उन्होंने खुद को बाथरूम में लॉक कर लिया था।

जब हकलाने की वजह से बाथरूम में बंद हो गए थे ऋतिक रोशन

दरअसल, 'ANI' को दिए अपने एक हालिया इंटरव्यू में ऋतिक के पिता राकेश रोशन ने बताया कि उनका बेटा हमेशा से होशियार और पढ़ा-लिखा था, लेकिन हकलाने की वजह से वह परेशान थे। राकेश ने कहा, "मुझे बुरा लगता था कि उसके पास कहने के लिए बहुत कुछ था, फिर भी वह हकलाने की वजह से हिचकिचाता था। वह 'डी' पर अटक जाता था। उसने उस वाक्य (थैंक्यू दुबई) को सीखने के लिए खुद को बाथरूम में बंद कर लिया था। उसने खुद पर बहुत मेहनत की। अब वह पिछले 10-12 सालों से हकलाता नहीं है।"

राकेश ने बताया कि ऋतिक हकलाने की समस्या को ठीक करने के लिए हर सुबह एक घंटा अंग्रेजी, हिंदी और उर्दू अखबारों को पढ़कर धाराप्रवाह बोलना सीखते थे। वैसे ऋतिक ने भी पहले हकलाने की समस्या के बारे में बताया था, जबकि अब राकेश ने बताया है कि पिछले 10-12 सालों से ऋतिक बिना हकलाए बोलते हैं।

ऋतिक रोशन का वर्क फ्रंट

ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्मों की बात करें, तो वह अपनी अगली बड़ी फिल्म 'वॉर 2' की रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं। फिल्म का सीक्वल 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में आएगा। अयान मुखर्जी ने इस फिल्म का निर्देशन किया है और यह 2019 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'वॉर' का अगला पार्ट है, जिसमें ऋतिक रोशन के साथ टाइगर श्रॉफ थे। इस एक्शन ड्रामा फिल्म में साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर भी ऋतिक के साथ नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें:

Tags :
Hrithik RoshanHrithik Roshan stammeringHrithik Roshan stutteringkrrish 4Rakesh Roshanऋतिक रोशनऋतिक रोशन के हकलाने की समस्याकृष 4राकेश रोशन

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article