• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

कुणाल कामरा से कपिल शर्मा तक: एक शो के लिए लाखों-करोड़ों करते हैं चार्ज, जानें उनकी नेट वर्थ

यहां हम आपको कॉमेडियंस कुणाल कामरा और कपिल शर्मा की नेट वर्थ व उनकी फीस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो लाखों-करोड़ों में है।
featured-img

Kunal Kamra Net Worth: इस समय स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर विवादित कमेंट कर सुर्खियों में बने हुए हैं। ऐसे में लोग उनके बारे और ज्यादा जानकारी पाने के लिए गूगल पर उन्हें सर्च कर रहे हैं। ऐसे में यहां हम आपको उनकी फीस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे उन्होंने अपने लिए करोड़ों रुपयों की संपत्ति बानाई है।

वैसे, सिर्फ कुणाल ही नहीं देश में ऐसे और भी कॉमेडियंस हैं, जो विदेश में भी काफी पसंद किए जाते हैं। इनमें सबसे पहला नाम कपिल शर्मा का आता है, जिन्हें 'द कपिल शर्मा शो' और 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के लिए जाना जाता है। अपने अब तक के करियर में कपिल ने कई कॉमेडी शोज और फिल्में भी की हैं। साथ ही वह विज्ञापनों में भी नजर आते हैं। कपिल आज सफलता के जिस शिखर पर हैं, वहां तक पहुंचना हर कलाकार का सपना होता है। ऐसे ही कुणाल कामरा भी हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत और आगे बढ़ने के जुनून से प्रोफेशनली और फाइनेंशियली काफी तरक्की की है। तो चलिए यहां हम आपको दोनों कॉमेडियन्स की फीस और संपत्ति के बारे में बताते हैं।

कॉमेडियन कपिल शर्मा की नेट वर्थ

टीवी के बाद कपिल ओटीटी पर भी अपनी धाक जमा चुके हैं। उनकी कॉमिक टाइमिंग का हर कोई फैन है। यही वजह है कि उनके शोज के सीजन दर सीजन आते रहते हैं। खबरों की मानें, तो वह 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के लिए लगभग 26 करोड़ रुपए की भारी फीस ले रहे थे। बता दें कि इस शो के एक एपिसोड के कपिल शर्मा 5 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। बता दें कि कपिल शर्मा इस वक्त टीवी इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा फीस पाने वाले कॉमेडियन्स में से एक हैं। वह 300 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं।

कुणाल कामरा की फीस और नेट वर्थ

कुणाल कामरा भी देश के जाने-माने स्टैंड-अप कॉमेडियन हैं, जो करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। 2017 से वह यूट्यूब वीडियो भी बना रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनके एक मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। ऐसे में वह अपने स्टेज शोज और सोशल मीडिया से तगड़ी कमाई करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो कुणाल कामरा एक शो के लिए 12 से 15 लाख रुपए लेते हैं। ऐसे में उनकी कुल संपत्ति 1 करोड़ रुपए से 6 करोड़ रुपए के बीच है। उनकी कमाई का मेन सोर्स स्टेज शो ही है।

ये भी पढ़ें:

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज