नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

Highest Paid Indian TV Hosts: रियलिटी शो होस्ट करने के इतना चार्ज करते हैं ये सितारे, जाने सलमान खान से लेकर इन सब की कमाई

Highest Paid Indian TV Hosts: आज के समय पर कई तरह के रियलिटी शो टीवी पर या ऑनलाइन प्लेटफार्म पर नजर आते हैं। इसमें बिग बॅास, कौन बनेगा करोड़पति, द कपिल शर्मा शो, खतरों के खिलाड़ी, आदी शामिल है। इन...
03:54 PM Jan 29, 2024 IST | Anjali Soni
featuredImage featuredImage
Highest Paid Indian TV Hosts(Google)

Highest Paid Indian TV Hosts: आज के समय पर कई तरह के रियलिटी शो टीवी पर या ऑनलाइन प्लेटफार्म पर नजर आते हैं। इसमें बिग बॅास, कौन बनेगा करोड़पति, द कपिल शर्मा शो, खतरों के खिलाड़ी, आदी शामिल है। इन सभी शो की यह खास बात है कि इन्हें कोई बड़ा सेलब्स ही होस्ट करता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इनकी फीस कितनी होती है चलिए आज जानते हैं।

यह है टीवी के सबसे महंगे होस्ट
सलमान खान

सबसे पहले नंबर पर आते हैं एक्टर सलमान खान, जो सबसे महंगे टीवी होस्ट है। यह बिगबॉस शो होस्ट करते हैं, रिपोर्ट में यह सामने आया था कि बिगबॉस 13 सीजन में यह एक एपिसोड करने के 13 क्रोडे रूपये चार्ज करते हैं और 14 सीजन के 20 करोड़ रूपये फीस ली थी। आज के समय में यह करोड़ के भी पार है।

अमिताभ बच्चन

जिन्हें बिग बी के नाम से जाना जाता है, अमिताभ बच्चन भी शो होस्ट करते हैं जिसका नाम है कौन बनेगा करोड़पति ये शो अमिताभ बच्चन होस्ट करते हैं। ये शो अभी बंद हुआ है और साथ इस शो को अलविदा कहते समय अमिताभ बच्चन काफी भावुक हो गए थे। आपको बता दें कि इस शो को होस्ट करने लिए अमिताभ 7.5 करोड़ रुपये चार्ज करते थे।

करण जौहर

करण जौहर जिन्हें आल राउंडर भी कहा जाता है वह बॉलीवुड एक्टर/डायरेक्टर/प्रोड्यूसर है। आपको बता दें कि ये भी एक शो होस्ट करते हैं जिसका नाम सेलिब्रिटी चैट शो, 'कॉफी विद करण' है। इस शो को होस्ट करने के लिए एक एपिसोड के 2 करोड़ रूपये तक फीस चार्ज लेते हैं।

कपिल शर्मा

कपिल शर्मा जो लोगों का दिल जीतने में कामयाब है। वह सबसे फेमस कॉमेडियन में से एक है। कपिल इस शो 'द कपिल शर्मा शो' को होस्ट करने के लिए मेकर्स से एक एपिसोड के 50 लाख रूपये फीस वसूलते हैं।

रोहित शेट्टी

रोहित शेट्टी एक बॉलीवुड डायरेक्टर है, साथ ही ये एक पॉपुलर स्टंट शो 'खतरों के खिलाड़ी' भी होस्ट करते हैं। इनकी फीस की बात करें तो ये एक एपिसोड को होस्ट करने के 50 हजार फीस चार्ज करते हैं। साथ ही अभी के समय में उन्होंने अपनी फीस बढ़ा ली है।

यह भी पढ़े: Ayesha Khan Molested: 9 साल की उम्र में हुआ हैरेसमेंट, मुनव्वर की Ex गर्लफ्रेंड आयशा खान के साथ हुई ये दर्दनाक हरकत

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

Tags :
Amitabh bachchanbollywood newsHighest Paid Host Of TVIndian TV Hostskapil sharmaKaran Joharkhatron ke khiladiRohit ShettySalman Khanthe kapil sharma showटीवी के हाईएस्ट पेड होस्ट

ट्रेंडिंग खबरें