नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

'हेरा फेरी 3' के लिए फैंस को करना होगा अभी थोड़ा और इंतजार, अगले साल से शुरू होगा स्क्रिप्ट पर काम

हाल ही में, डायरेक्टर प्रियदर्शन ने 'हेरी फेरी 3' को लेकर एक अपडेट दिया है। उन्होंने बताया कि अगले साल से फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम शुरू होगा।
03:43 PM Apr 01, 2025 IST | Pooja

Hera Pheri 3: अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल स्टारर 'हेरा फेरी 3' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पहले कहा जा रहा था कि अक्षय फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे, लेकिन बाद में रिपोर्ट सामने आई कि अक्षय इस फिल्म से जुड़े रहेंगे। डायरेक्टर प्रियदर्शन फिल्म बनाने की अनाउंसमेंट कर चुके हैं और अब, फिल्म को लेकर एक अपडेट सामने आई है, जो फैंस को थोड़ा निराश कर सकती है।

अगले साल तक शुरू होगा 'हेरा फेरी 3' की स्क्रिप्ट पर काम

हाल ही में, 'ईटीवी' से हुई बातचीत में प्रियदर्शन ने 'राजू, श्याम और बाबू भैया' की तिकड़ी वाली फिल्म के बारे में एक खास अपडेट दिया। उन्होंने कहा कि फिल्म की कहानी पर अगले साल से काम शुरू होगा। उनके शब्दों में, ''मैं काम शुरू करने की प्लानिंग कर रहा हूं। अगले साल तक 'हेरा फेरी 3' की स्क्रिप्ट पर काम शुरू करूंगा। फिल्म का तीसरा पार्ट बनाना काफी चैलेंजिंग है, क्योंकि लोगों को तीसरे पार्ट से काफी उम्मीदें हैं। फिल्म की स्क्रिप्ट पर ही अगर अगले साल काम शुरू होगा, तो सोचिए फिल्म 2027 तक भी रिलीज होगी या नहीं, कंफर्म नहीं कर सकते।''

ये तो हम सभी जानते हैं कि 'हेरा फेरी' और 'फिर हेरा फेरी' बिना डबल मीनिंग जोक्स वाली कल्ट क्लासिक फिल्में हैं। ऐसे में मेकर्स के सामने तीसरे पार्ट को लेकर भी ऐसा ही चैलेंज है। हालांकि, समय काफी आगे निकल चुका है। ऐसे में ऑडियंस भी थोड़ी अलग हो गई है, तो हर चीज को ध्यान में रखते हुए प्योर ह्यूमर लाना, यह वाकई मुश्किल काम है। इस पर डायरेक्टर प्रियदर्शन का कहना है, ''जनता को रुलाना या डर महसूस कराना आसान है, लेकिन डबल मीनिंग चीजों का सहारा लिए बिना प्योर, ह्यूमर वाली चीजों से हंसाना मुश्किल काम है। कई चीजों को लेकर कन्फ्यूजन है, लेकिन जब मैं पेपर पर लिखूंगा, तब मुझे पता चल जाएगा। चैलेंज को फेस करते हुए मुझे अच्छी स्क्रिप्ट लिखनी है।''

'हेरा फेरी' और 'फिर हेरा फेरी' के बारे में

बता दें कि 'हेरा फेरी' फिल्म साल 2000 में आई थी, जिसमें सुनील शेट्टी, अक्षय कुमार और परेश रावल की तिकड़ी को बेहद पसंद किया गया था। यह एक ऐसी फिल्म थी, जो काफी सिंपल थी। इसने लोगों को हंसाया भी और रुलाया भी। इसके 6 साल बाद फिल्म का दूसरा पार्ट फिर 'हेरा फेरी 2' लाया गया, जिसने एक बार फिर दर्शकों के दिलों को जीत लिया और खूब मनोरंजन किया। हालांकि, अब फैंस को इसके तीसरे पार्ट का इंतजार है, जो लगातार बढ़ता ही जा रहा है।

ये भी पढ़ें:

Tags :
Akshay KumarHera Pheri 3Paresh RawalSuniel Shettyअक्षय कुमारअक्षय कुमार कॉमेडी मूवीकॉमेडी मूवीकॉमेडी मूवीजपरेश रावलप्रियदर्शनसुनील शेट्टीहेरा फेरी 3

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article