नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Hema Malini On Ram Mandir: बॉलीवुड की रानी हेमा मालिनी ने बताया अयोध्या का हाल, फैंस के साथ जताई अपनी ख़ुशी

Hema Malini On Ram Mandir: फैंस के दिलो पर राज करने वाली बॉलीवुड की शान हेमा मालिनी अपनी एक्टिंग के लिए तो सबसे आगे है ही, साथ ही अपने धर्म के लिए भी आगे रहती है। ऐसे में जहां लोग...
09:57 AM Jan 22, 2024 IST | Anjali Soni
Hema Malini On Ram Mandir(photo-google)

Hema Malini On Ram Mandir: फैंस के दिलो पर राज करने वाली बॉलीवुड की शान हेमा मालिनी अपनी एक्टिंग के लिए तो सबसे आगे है ही, साथ ही अपने धर्म के लिए भी आगे रहती है। ऐसे में जहां लोग राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की खुश बना रहे हैं, सभी जगह एक नई रौनक देखने को मिल रही है। मानों जैसे दिवाली का माहौल हर जगह हो रहा है। आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के समय वहां मौजूद रहेगी। साथ ही उन्होंने अपने फैंस के साथ ढेरो खुशियां भी बाटी है।

अयोध्या में कैसा है उत्साह

एक्ट्रेस ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए लोगो को अयोध्या के उत्साह के बारे में बताया है। हेमा मालिनी ने बताया कि अयोध्या में हर जगह बस राम का नारा है। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले मंदिर को बहुत सुन्दर सजाकर तैयार की है। जिसकी सुंदरता का कोई ठिकाना नहीं है, सिर्फ अयोध्या में ही नहीं हर शहर में लोगों की जुबान पर सिर्फ जय श्री राम का नारा है। आज के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में वहां उपस्थित होंगे।

अयोध्या के साथ हर शहर में सिर्फ राम का नाम

अपने ट्विटर पोस्ट पर हेमा मालिनी ने बताया कि 'दुनिया बेसब्री से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का इंतजार कर रही है जब वह अयोध्या में अपने सही स्थान पर लौटेंगे। मैं भी उत्साह के इस माहौल के बीच यहां हूं, जब हर कोई जय श्री राम का नारा लगा रहा है और मुझे सब कुछ देखकर और अनुभव करके रोंगटे खड़े हो रहे हैं जय श्री... राम' एक्ट्रेस इसके लिए काफी ज्यादा ख़ुशी जता रही है।

जाने एक्ट्रेस की ये खास बाते

आपको बता दें कि पिछले साल नवंबर में ही लोकसभा क्षेत्र में संत मीराबाई के मोके पर हेमा मालिनी ने कार्यक्रम में एक नाटिका दिखाया था। अभी मुंबई में उन्होंने इरा खान-नुपुर शिखारे की रिसेप्शन पार्टी में एन्जॉय करते देखा गया था। साथ अपनी एक्टिंग और सुंदरता के लिए तो ये सबसे आगे है ही इन्होने कई जबरदस्त फिल्मो में काम किया है।

यह भी पढ़े:

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

Tags :
Ayodhya Newsbollywood newsentertainment newsHema MaliniHema Malini on Ayodhya atmosphereHema Malini Ram Mandir Pran PratisthaRam Mandir NewsRam Mandir Pran Pratishtha

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article