• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

सनी देओल की 'जाट' पर हेमा मालिनी ने दी प्रतिक्रिया, कहा- ‘धर्मेंद्र बेहद खुश हैं’, ईशा देओल ने भी दी बधाई

हाल ही में, दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी और ईशा देओल ने सनी देओल की फिल्म 'जाट' पर प्रतिक्रिया दी है। आइए आपको बताते हैं।
featured-img

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म 'जाट' जब से रिलीज हुई है, सुर्खियों में बनी हुई है। 'गदर 2' के बाद सनी की यह पहली फिल्म है, जिसे दर्शकों का भी बेशुमार प्यार मिल रहा है। पहले दिन जाट ने 9.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। खैर, अब इस पर सनी की सौतेली मां व दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी का रिएक्शन सामने आया है।

सनी देओल की 'जाट' पर हेमा ने दी प्रतिक्रिया

बता दें कि हेमा मालिनी अपनी बेटी ईशा देओल के साथ मुंबई में एक इवेंट में शामिल हुई थीं। यहां कार्यक्रम के दौरान एक पत्रकार से बात करते हुए हेमा ने सनी देओल की फिल्म 'जाट' के फर्स्ट डे कलेक्शन पर बात की। उन्होंने कहा, "मैंने सुना है कि फिल्म की शुरुआत बहुत अच्छी रही है। बहुत अच्छा लग रहा है, क्योंकि लोगों को बहुत अच्छा लग रहा है। धरम (धर्मेंद्र) जी बहुत खुश हैं। मुझे भी बहुत खुशी है।"

वहीं, ईशा ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं और यह सब उनकी कड़ी मेहनत और लोगों का प्यार है, उन्होंने उनके लिए इतना किया। तो मैं बहुत खुश हूं कि फिल्म ने बड़ी शुरुआत की! उनके साथ ऐसा ही होना चाहिए, हमेशा।"

'जाट' के बारे में

फिल्म की बात करें, तो 'जाट' ने पहले दिन दुनिया भर में 13 करोड़ की कमाई की थी। दूसरे दिन यह आंकड़ा 7 करोड़ और तीसरे दिन 10 करोड़ तक पहुंचा। गोपीचंद मालिनेनी द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण 'पीपल मीडिया फैक्ट्री' और 'मैथरी मूवी मेकर्स' ने किया है। फिल्म में सैयामी खेर, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह भी हैं।

ये भी पढ़ें:

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज