• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

प्रीतिका राव ने हर्षद अरोड़ा पर लगाया था 'हर महिला संग सोने' का आरोप, अब एक्टर ने दिया जवाब

एक्ट्रेस प्रीतिका राव ने अपने को-एक्टर हर्षद अरोड़ा पर इंडस्ट्री की हर महिला संग सोने का आरोप लगाया था, जिस पर अभिनेता ने प्रतिक्रिया दी है।
featured-img

साल 2014 में एक टीवी शो आया था, जिसका नाम 'बेइंतेहा' था। इस टीवी शो में हर्षद अरोड़ा और प्रीतिका राव ने मुख्य भूमिका निभाई थी और दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। ऐसे में उनके फैंस उनके रोमांटिक सीन्स के वीडियो एडिट करके अभी भी सोशल मीडिया पर डालते रहते हैं। खैर, इस समय हर्षद और प्रीतिका के बीच तनातनी देखने को मिल रही है। दरअसल, बीते दिनों प्रीतिका ने हर्षद पर गंभीर आरोप लगाए थे, जिस पर अब हर्षद की प्रतिक्रिया सामने आई है।

प्रीतिका के आरोप पर हर्षद अरोड़ा ने दी प्रतिक्रिया

बता दें कि कुछ दिनों पहले हर्षद और प्रीतिका के एक फैन पेज ने उनके टीवी शो 'बेइंतेहा' से कुछ सीन्स लेकर एक वीडियो एडिट कर पोस्ट किया था, जिस पर प्रीतिका ने नाराजगी जाहिर की थी। उनकी जो चैट सामने आई, उसमें लिखा था- 'शर्म आनी चाहिए! जब मैंने आपको इन वीडियोज को अपने पेज पर डालने के लिए बार-बार मना किया है कि ऐसे आदमी के साथ मेरे वीडियो मत पोस्ट करो, जो इंडस्ट्री की हर औरत के साथ सोता है, तो आप ऐसा क्यों करते हैं।''

प्रीतिका की टीम ने दी थी सफाई

हालांकि, जैसे ही यह चैट सोशल मीडिया पर वायरल हुई, तो प्रीतिका की टीम ने 'हिंदुस्तान टाइम्स' से बात करते हुए कहा कि एक्ट्रेस अपना इंस्टाग्राम हैंडल खुद नहीं चलाती हैं। ये सब जो बातचीत हुई है, वह उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को हैंडल करने वाले की वजह से हुआ है। इस बारे में प्रीतिका को कुछ भी नहीं पता है।

प्रीतिका के आरोप पर हर्षद की प्रतिक्रिया

वहीं, अब प्रीतिका के सोशल मीडिया हैंडल से वायरल हो रही इस चैट पर हर्षद की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा, ''अगर आप किसी के बारे में कुछ पोस्ट कर सकते हैं, तो उसकी जिम्मेदारी भी लें। अगर वह अपनी बात लोगों तक पहुंचाना चाहती हैं, तो वह उन पर निर्भर है। लेकिन वे किसी पर इस तरह के आरोप कैसे लगा सकती हैं? मेरी परमिशन के बिना मेरे सोशल मीडिया पर कुछ भी नहीं चलता और यही बात दूसरों पर भी लागू होती है।''

उन्होंने आगे कहा, ''मुझे किसी ऐसे व्यक्ति से भी मैसेज मिले, जो माफी मांग रहा था और दावा किया कि वह उनकी (प्रीतिका) की टीम से है। यह किसी को बलि के बकरा बनाने जैसा है। अगर मैं चाहता, तो उन्हें इसके लिए मानहानि का नोटिस भेज सकता था, लेकिन मेरे पास इन सब चीजों के लिए वक्त नहीं है। मैंने सोचा, मैं शूटिंग कर रहा हूं और मुश्किल से अपने लिए समय निकाल पाता हूं। उनके पास खाली वक्त है, इसलिए वह अपनी एनर्जी इन सब चीजों पर लगा रही हैं।''

ये भी पढ़ें:

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज