हार्दिक पांड्या-जैस्मिन वालिया ने अपने रिश्ते को किया कंफर्म? जीत के बाद MI की टीम बस में दिखीं एक्ट्रेस
एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक से अलग होने के बाद क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की जैस्मिन वालिया संग डेटिंग रूमर्स सामने आ रही हैं। हालांकि, उन्होंने इस पर खुलकर बात नहीं की है, लेकिन सोशल मीडिया पर ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं। दरअसल, सोमवार रात को ब्रिटिश सिंगर और टीवी पर्सनैलिटी जैस्मिन को 'मुंबई इंडियंस' की बस में चढ़ते हुए देखा गया।
जीत के बाद हार्दिक की टीम की बस में दिखीं जैस्मिन
बता दें कि 31 मार्च को 'कोलकाता नाइट राइडर्स' के साथ हुआ यह मैच 'मुंबई इंडियंस' ने आठ विकेट से जीत लिया, लेकिन जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा हुई, वही थीं जैस्मिन वालिया। जैस्मिन मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद थीं। उन्हें MI और टीम के कैप्टन हार्दिक को चीयर करते हुए देखा गया था। इसने उनके कथित रिश्ते की अफवाहों को और हवा देने का काम किया। हालांकि, जिस चीज ने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया, वह MI टीम बस के पास होना। यह स्पेस खिलाड़ियों और उनके करीबी लोगों के लिए निर्धारित होता है। ऐसे में लोगों को विश्वास हो गया कि जरूर जैस्मिन और हार्दिक डेट कर रहे हैं।
View this post on Instagram
वैसे, यह पहली बार नहीं है जब दोनों को जोड़ा गया है। भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान भी जैस्मिन को स्टैंड में भी देखा गया था। कुछ फैंस ने दावा किया था कि वह हार्दिक को फ्लाइंग किस देती हुई नजर आई थीं। वहीं, दोनों के बीच डेटिंग की अफवाहों को सबसे पहले तब हवा मिली थी, जब ईगल-आइड Reddit यूजर्स ने ग्रीस की जर्नी पर दोनों की एक ही जगह से अलग-अलग तस्वीरें नोटिस की थी।
कौन हैं जैस्मिन वालिया?
बता दें कि जैस्मिन वालिया ने म्यूजिक व एक्टिंग के जरिए अपना करियर बनाया है। उन्होंने 'बॉम डिग्गी' जैसे पॉपुलर ट्रैक जारी किए हैं। वह अलग-अलग रियलिटी शोज में दिखाई दी हैं। हालांकि, हार्दिक संग लिंक-अप रूमर्स की वजह से वह सुर्खियों में आ गई हैं।
ये भी पढ़ें:
.