नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Gurucharan Singh : अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद गुरुचरण सिंह ने किया बड़ा खुलासा, इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो

गुरुचरण सिंह को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर करके दी है।
11:49 AM Jan 18, 2025 IST | Jyoti Patel
Gurucharan Singh

Gurucharan Singh : तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम गुरुचरण सिंह सिंह उर्फ़ सोढ़ी पिछले कुछ समय से लगातार ख़बरों में बने हुए है। हाल ही में उन्हें कमजोरी के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहाँ उनका इलाज चल रहा था। लेकिन अब गुरुचरण सिंह को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर करके दी है। गुरुचरण ने इस वीडियों में अपने स्वास्थ्य के बारे में अपडेट शेयर किया। उन्होंने खुलासा किया कि वह आर्थिक तंगी से गुज़र रहे थे।

गुरुचरण सिंह ने शेयर की हेल्थ अपडेट

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो में गुरुचरण सिंह ने भगवान और अपने प्रशंसकों के प्रति आभार व्यक्त किया। वीडियों में अभिनेता ने अपने संघर्ष के बारे में बताया और उन सभी समस्याओं का सामना करने की इच्छा जताई, जिनका सामना वह पिछले कुछ सालों से कर रहे हैं।

गुरुचरण सिंह ने कहा, “दोस्तों मैं घर पर हूं। ठीक हूं और वाहे गुरुजी की कृपा से, अब ठीक हूं। दोस्तों बस अब, इच्छा यही है कि फिर से अपने पैरों पर खड़े हो जाऊं, पहले भी ये मैंने कहा था सबको की मैं दिल से काम करना चाहता हूं, मेहनत करना चाहता हूं, काम और गलतियां करना चाहता हूं, आप सबके समर्थन से ही ये संभव हो पाएगा, मैं दिल से काम करना चाहता हूँ।”

कर्ज में डूबे हुए हैं, सोढ़ी

गुरुचरण ने इस वीडियों में अपने माली हालात पर बात करते हुए बताया, कि उन पर काफी कर्ज है। अभिनेता ने साझा किया, “हालात ऐसे हैं कि, आर्थिक रूप से तो आप सब समझते हैं। सर पर बहुत से कर्ज़े हैं जो सारे उतारना हैं, वाहे गुरुजी की कृपा से सब होगा। आप सबकी प्रार्थना, दुआओं से। आपको सबका ही समर्थन चाहिए।”

कैसे अस्पताल पहुंचे गुरुचरण

आपको बता दें, गुरुचरण सिंह ने कई दिनों तक अन्न और जल का त्याग कर दिया था. इसके चलते उनकी तबीयत खराब हो गई। उनकी दोस्त भक्ति सोनी ने खुलासा किया कि उन्हें तंगी का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें तारक मेहता का उल्टा चश्मा के कलाकारों से कोई मदद नहीं मिली। उनकी सह-कलाकार जेनिफर मिस्त्री ने एक साक्षात्कार में TMKOC अभिनेता की आलोचना की। उन्होंने कहा, ''वो लोग कोई नहीं हैं। मेरे केस में अन्होने मेरे लिए स्टैंड नहीं लिया तो उसके लिए क्या लेंगे। जब मेरी बहन की मौत पिछले साल हुई थी, तब किसी ने मुझे कॉल भी नहीं किया था। वे कभी उसकी मदद नहीं करेंगे।”

गुमशुदगी की आई ख़बरें

इससे पहले भी अप्रैल में गुरुचरण सिंह के लापता होने की खबरे आई थी। हालांकि 25 दिनों बाद वे घर वापस लौट कर आ गए थे। आपको बता दें ,गुरुचरण सिंह बिना किसी को बताए घर छोड़कर चले गए थे। जिसके चलते उनके परिवार में काफी चिंता का माहौल बन गया था। इसके चलते उनके परिवार ने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। घर वापस लौटने पर TMKOC अभिनेता ने खुलासा किया कि वह आध्यात्मिक यात्रा पर गए थे।

कौन हैं गुरुचरण सिंह उर्फ़ सोढ़ी ?

गुरचरण सिंह ने टीवी के लोकप्रिय सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रोशन सिंह सोढ़ी की भूमिका निभाई। उनके इस किरदार ने उन्हें एक अलग पहचान दिलाई। वे रातोंरात भारत के हर घर का हिस्सा बन गए। उन्हें शो में उनके जॉली किरदार ने इतना फेमस कर दिया की घर घर में उन्हें जानने पहचान लगे। अगर बात इनके किरदार की करें तो, रोशन सिंह सोढ़ी एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा पार्टी करने के मूड में रहते हैं और अपनी पत्नी के लिए प्यार जताने से कभी नहीं कतराते। वह शो के सबसे लोकप्रिय किरदारों में से एक थे । हालांकि, गुरचरण ने 2013 में शो छोड़ दिया था, लेकिन अगले साल लोगों की मांग के चलते उनकी शो में वापसी हुई। 2020 में उन्होंने आखिरकार शो छोड़ दिया और उनकी जगह अभिनेता बलविंदर सिंह सूरी ने ले ली।

ये भी पढ़ें : Urvashi Rautela : सैफ अली खान पर हुए हमले की खबर को लेकर ट्रोल हुई उर्वशी रौतेला, मांगनी पड़ी माफ़ी

खून में लथपथ, तैमूर का हाथ पकड़े, शेर की तरह अस्‍पताल आए थे सैफ, डॉक्‍टर ने बताया उस दिन का वाक्या

Tags :
Gurucharan Singhgurucharan singh discharge from hospitalGurucharan Singh familyGurucharan Singh foundGurucharan Singh healthGurucharan Singh health updateGurucharan Singh instagramGurucharan Singh missingGurucharan Singh missing caseGurucharan Singh TMKOC"Gurucharan Singh updateSodhi missingTarak Mehta Ka Ooltah ChashmahTarak Mehta Roshan Singh SodhiTarak Mehta Sodhi

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article