नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

गोविंदा ने किए महाकाल के दर्शन, बोले- 'बाबा ने हर बार बचा लिया', पैर में गोली लगने की घटना की याद

हाल ही में, एक्टर गोविंदा ने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन किए। साथ ही बताया कि उनके पैर में गोली कैसे लगी थी।
03:54 PM Mar 30, 2025 IST | Pooja

90 के दशक के मशहूर दिग्गज अभिनेता गोविंदा पिछले कुछ समय से किसी न किसी वजह से अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में, उन्होंने विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान, मीडिया संग बातचीत में गोविंदा ने अपनी लाइफ के बारे में भी बात की और बताया कि उन पर बाबा की विशेष कृपा रही है।

गोविंदा ने पैर में गोली लगने के अनुभव को किया शेयर

बता दें कि शनिवार (29 मार्च) को गोविंदा उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने बाबा की पूजा-अर्चना की, उनका आशीर्वाद लिया और सबके साथ बैठकर महामृत्युंजय मंत्र का जाप भी किया। ऐसे में जब वह पूजा करके बाहर आए, तो उन्होंने मीडिया के साथ एक छोटी बातचीत की। इस दौरान, जब उनसे पैर में गोली लगने वाली हालिया घटना के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि यह कैसे हुआ था।

गोविंदा ने कहा, ''उस समय मैं बैठा था और बंदूक फाइल पर रखी हुई थी। अचानक वह फिसल गई और गोली चल गई। यह गोली दिल या पेट में लग सकती थी, लेकिन उसी क्षण मैं खड़ा हो गया, जिससे वह मेरी पिंडली से होते हुए घुटने में फंस गई। यह सब संयोग ही था कि टल गया।'' गोविंदा ने आगे कहा कि उन पर बाबा की विशेष कृपा रही है, क्योंकि कई बार वह ऊंची बिल्डिंग्स से गिरे हैं, जिससे उनकी मौत हो सकती थी, लेकिन भगवान ने उन्हें हर बार बचा लिया था।

गोविंदा बोले- 'बाबा कीकृपा से मैं बच गया'

दिग्गज अभिनेता ने अपनी बातचीत में आगे कहा कि उन्हें जीवन में कई बार मुश्किलों को सामना करना पड़ा है, लेकिन बाबा की कृपा से उन्हें ज्यादा परेशानी नहीं हुई। गोविंदा कहते हैं, ''मुझ पर उनकी बहुत कृपा रही है, मुझे कई समस्याओं का सामना करना पड़ा, लेकिन बाबा की कृपा से मुझे कष्ट से कष्ट नही हुआ, हर समस्या का समाधान हो गया। कुछ समय पहले मुझे पैर में गोली लगी थी, वह आर-पार हो गई। वह मेरे पेट में भी लग सकती थी। बाबा ने मुझे बचा लिया।''

गोविंदा की पर्सनल लाइफ

बता दें कि पिछले काफी समय से ऐसी खबरें आ रही थीं कि गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा शादी के 3 दशकों से ज्यादा समय तक साथ रहने के बाद अलग हो रहे हैं। साथ ही बताया जा रहा कि कपल काफी समय से अलग-अलग रह रहा है। हालांकि, सुनीता ने अलग होने की सभी अफवाहों को साफ तौर पर खारिज कर दिया था।

ये भी पढ़ें:

Tags :
Baba MahakalBullet in Govinda's LegGovindaMahakalMahakaleshwar TempleSunita AhujaUjjainउज्जैनगोविंदागोविंदा के पैर में गोलीबाबा महाकालमहाकालेश्वर मंदिरसुनीता आहूजा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article