नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Ghagra Song: रिलीज़ हुआ फिल्म क्रू' का 'घागरा' सॉन्ग, तब्बू, करीना और कृति ने किया धमाकेदार डांस

Ghagra Song: फिल्म इंडस्ट्री की तीन ब्यूटीफुल हसीनाएं जो अब एक फिल्म में अपना जलवा दिखाने वाली है। बता दें कि तब्बू, करीना कपूर खान, और कृति सेनन फिल्म 'क्रू' में दिखने वाली है। जिसके रिलीज़ का सभी फैंस इंतज़ार...
01:22 PM Mar 13, 2024 IST | Anjali Soni
Ghagra Song(Photo-google)

Ghagra Song: फिल्म इंडस्ट्री की तीन ब्यूटीफुल हसीनाएं जो अब एक फिल्म में अपना जलवा दिखाने वाली है। बता दें कि तब्बू, करीना कपूर खान, और कृति सेनन फिल्म 'क्रू' में दिखने वाली है। जिसके रिलीज़ का सभी फैंस इंतज़ार कर रहे हैं इससे पहले फिल्म का ट्रेलर भी सामने आया था जिसे फैंस ने बेहद पसंद किया है। साथ ही फिल्म का पहला गाना नैना भी कुछ दिन पहले सामने आया था और अब फिल्म का एक नया रिलीज़ हो गया है। जिसमें तब्बू, करीना कपूर खान, और कृति सेनन ने धमाल मचा दिया है।

फैंस ने पसंद किया 'घागरा' गाना

बता दें कि फिल्म का नया गाना 'घागरा' रिलीज़ हो गया है, जिसमें तब्बू, करीना और कृति ने अपना जलवा दिखाया है। तीनों के मूव्स गजब है, वीडियो में एक्ट्रेस क्लब में बेहद ही धमाकेदार डांस करती हुई नजर आ रही हैं। डांस के साथ तीनों के एक्सप्रेशन भी बेहद कमाल है, एक्ट्रेसेज का लुक भी जबरदस्त है। इस गाने को सुन किसी का भी डांस करने का मन करेगा, गाना रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो पर सभी यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं।

कब होगी फिल्म रिलीज

अपकमिंग फिल्म 'क्रू' जिसमें करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन लीड रोल प्ले करेगी। बता दें कि फिल्म में ये एयरहोस्टेस के रोल में नजर आएंगी। इन तीनों का फिल्म में एक खास मिशन होता है। इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की कहानी काफी मजेदार होने वाली है। ये फिल्म राजेश ए कृष्णन द्वारा निर्देशित की गई है, ये जबरदस्त फिल्म 'क्रू' 29 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएंगी।

यह भी पढ़े: Sidhu Moose Wala Mother Give Birth: सिद्धू मूसेवाला की मां ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म, पिता ने खुद बताया सच

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

Tags :
'क्रू'BhargCrewCrew release dateCrew Song GhagraGhagraGhagra SongIla ArunJunoKareena Kapoor KhanKriti sanonnew Ghagra songRomySrushti Tawadetabuक्रू फिल्म के गानेघाघरा गाना

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article